Hindi Newsझारखंड न्यूज़घाटशिलाPolling Parties Arrive for Assembly Elections in Musabani with Complete Arrangements

प्रखंड में बनाए गए 11 क्लस्टर ,सेक्टर पर पोलिंग पार्टी के लिए की गई है सारी व्यवस्था

मुसाबनी में विधानसभा चुनाव के लिए 11 क्लस्टर सेक्टर पर मतदान कर्मियों और पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को भेजा गया है। शिवलाल प्लस टू हाई स्कूल क्लस्टर पर सभी सुविधाएं जैसे पानी, बिजली, और भोजन की...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाTue, 12 Nov 2024 05:08 PM
share Share

मुसाबनी।विधानसभा चुनाव के संपन्न कराने के लिए प्रखंड क्षेत्र में बनाए गए 11 क्लस्टर सेक्टर पर पोलिंग पार्टी लगभग 2:00 बजे तक पहुंच गई थी। इनमें से शिवलाल प्लस टू हाई स्कूल क्लस्टर पर लगभग 80 मतदान कर्मी सहित पैरामिलिट्री फोर्स के जवान पहुंच गए हैं। उनके रहने खाने ठहरने की व्यवस्था पुरी की गई है। क्लस्टर इंचार्ज विमल कुमार नायक, रामानंद तिवारी, परिभाष कालिंदी की देखरेख में यहां पानी, बिजली, जनरेटर, शौचालय की व्यवस्था काफी बेहतर ढंग से की गई है। इसके साथ ही इमरजेंसी के लिए तीन टैंकर पानी की व्यवस्था भी रखी गई है। साथ ही मिनरल वाटर की बोतल भी उपलब्ध कराई गई है। रात में सोने के लिए पर्याप्त मात्रा में बिस्तर चादर कंबल की व्यवस्था है। विमल कुमार नायक ने बताया कि पोलिंग पार्टी के खाने-पीने की व्यवस्था कर दी गई है, उन्हें शाम 7:00 बजे भोजन जिसमें चावल, दाल सब्जी, पापड़, अचार उपलब्ध कराया जाएगा। क्योंकि उन्हें सुबह 4:00 बजे क्लस्टर से मतदान केंद्र पर निकालना है, इसलिए उन्हें जल्दी खा पीकर सोना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सारी व्यवस्था बहुत बेहतर ढंग से की गई है। यहां किसी प्रकार की असुविधा नहीं है। इस क्लस्टर पर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके साथ ही पोलिंग पार्टी को मतदान केंद्र तक ले जाने के लिए वाहन भी उपलब्ध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें