बारीपादा से मेदनीपुर जा रही बस से आठ किलो गांजा बरामद
शुक्रवार को बड़शोल थाना क्षेत्र के पानीसोल जंगल में पुलिस ने काला मां बस से करीब आठ किलो प्रतिबंधित गांजा बरामद किया। बस ओडिशा के बारीपदा से मेदिनीपुर जा रही थी। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके...
शुक्रवार को बड़शोल थाना क्षेत्र के पानीसोल जंगल में करीब चार बजे बारीपादा से मेदिनीपुर जा रही काला मां बस में पुलिस ने आठ किलो प्रतिबंधित गांजा बरामद किया। सूत्रों के अनुसार, काला मां बस (डब्ल्यूबी 33 डी 4112) ओड़िसा के बारीपदा से पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर हर रोज चलती है। शुक्रवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली की काला मां बस में गांजे की तस्करी हो रही है। बड़शोल थाना प्रभारी चंदन कुमार यादव के नेतृत्व में बड़शोल थाना के सामने एनएच 49 पर चेकनाका लगाकर जांच शुरू की गई। इस दौरान बस चालक ने बस को जगन्नाथपुर चौक से बायीं तरफ पानीसोल लुगाहारा की सड़क पर गाड़ी को मोड़ दिया। इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को मिली बड़शोल थाना प्रभारी के नेतृत्व में पानीसोल जंगल में पहुंचकर बस को जब्त कर लिया। बस में छापामारी के दौरान लगभग आठ किलो गांजा जब्त हुआ है। पुलिस ने बस चालक वरुण महतो, उपचालक जयंत कुमार दास एवं खलासी धरनी महतो को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। इस संबंध में बस के उपचालक जयंत कुमार दास ने कहा कि उन्हें मालूम नहीं था कि बस के अंदर पीठु बैग में गांजा रखा हुआ है। उन्हें बताया गया कि बड़शोल थाना के सामने चेकनाका लगाकर जांच की जा रही है। जिससे उन्हें लगा कि एक महीना पहले उनके बस को ओवरलोड के नाम पर आरटीओ के द्वारा चेकिंग अभियान चलाकर 14000 रुपये का फाइन वसूला गया था। इस डर से वे गाड़ी को पैसेंजर के द्वारा बताए जाने के बाद गाड़ी को पानीसोल लुगाहारा सड़क में मोड़ दिए थे। इस संबंध में बड़शोल थाना प्रभारी चंदन कुमार यादव ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर बस को जब्त कर जांच किया जा रही है। गांजा जब्त किया गया है। इस मौके पर सीओ राजाराम सिंह मुंडा, एसआई सिकन्दर कुमार, एएसआई कुलदीप ठाकुर समेत पुलिस जवान शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।