Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsPolice Seize 8 Kg Ganja from Bus in Badhsol Conductor Arrested

गांजा तस्करी के आरोप में पुलिस ने बस कंडक्टर को भेजा जेल

बड़शोल थाना के पानीसोल गांव के पास शुक्रवार को पुलिस ने एक बस से 8 किलो गांजा बरामद किया। कंडक्टर जयंत कुमार दास को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि बस चालक और हेल्पर को छोड़ दिया गया। कंडक्टर ने बस को एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाSat, 18 Jan 2025 07:09 PM
share Share
Follow Us on

बड़शोल थाना अंतर्गत पानीसोल गांव के पास जंगल के रास्ते बीते शुक्रवार को आठ किलो गांजा काला मां बस से बड़शोल पुलिस ने बरामद किया था। पुलिस ने शनिवार को जांच कर कागजी प्रक्रिया के बाद बस के कंडक्टर पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर निवासी जयंत कुमार दास को जेल भेज दिया। वहीं बड़शोल थाना में बस को जब्त कर लिया गया है। बस चालक बरूण महतो और हेल्पर धारणी महतो को जांच के दौरान कोई सुराग नहीं मिलने पर छोड़ दिया गया। बस चालक बरूण ने पुलिस के समक्ष बताया कि वे कल ही ड्यूटी ज्वॉइन की थी। यह घटना हो गई। बस लेकर जब मैं जगन्नाथपुर चौक पहुंचा तब कंडक्टर ने बस को बाईं और पानीसोल के रास्ते ले जाने के लिए जिद करने लगा। मैं उनकी बात सुनकर बस को उसी रास्ते में ले जा रहा था की कुछ ही दूर जाने के बाद पुलिस पहुंच गई और बस में रखे एक बैग से गांजा बरामद किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें