Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsPolice Seize 50 Illegally Trafficked Animals in Musabani

पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापामारी कर 50 पशु को किया जप्त भेजा गया गौशाला

डीएसपी संदीप भगत और थाना प्रभारी मोहम्मद आमिर हमजा के नेतृत्व में पुलिस ने पंपू घाट कनाल में छापामारी कर 50 अवैध पशुओं को जब्त किया। तस्कर भागने में सफल रहे। पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में पशु...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाFri, 27 Dec 2024 04:26 PM
share Share
Follow Us on

डीएसपी मुसाबनी संदीप भगत एवं थाना प्रभारी मोहम्मद आमिर हमजा के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को पुलिस ने छापामारी कर प्रखंड क्षेत्र के पंपू घाट कनाल में अवैध रूप से 50 पशुओं को हांक कर ले जाने की जानकारी के आधार पर सभी पशुओं को जप्त किया है। जबकि उन्हें हांक पर ले जाने वाले पुलिस को देखकर भागने में सफल रहे। इस बारे में थाना प्रभारी मोहम्मद आमिर हमजा ने बताया कि सूचना मिली थी कि क्षेत्र में अवैध रूप से पशु की तस्करी की जा रही है। इसी सूचना पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। जिसमें 50 पशुओं को बरामद किया गया है, जिन्हें चाकुलिया गौशाला भेज दिया गया है, और इस मामले में मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें