पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापामारी कर 50 पशु को किया जप्त भेजा गया गौशाला
डीएसपी संदीप भगत और थाना प्रभारी मोहम्मद आमिर हमजा के नेतृत्व में पुलिस ने पंपू घाट कनाल में छापामारी कर 50 अवैध पशुओं को जब्त किया। तस्कर भागने में सफल रहे। पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में पशु...
डीएसपी मुसाबनी संदीप भगत एवं थाना प्रभारी मोहम्मद आमिर हमजा के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को पुलिस ने छापामारी कर प्रखंड क्षेत्र के पंपू घाट कनाल में अवैध रूप से 50 पशुओं को हांक कर ले जाने की जानकारी के आधार पर सभी पशुओं को जप्त किया है। जबकि उन्हें हांक पर ले जाने वाले पुलिस को देखकर भागने में सफल रहे। इस बारे में थाना प्रभारी मोहम्मद आमिर हमजा ने बताया कि सूचना मिली थी कि क्षेत्र में अवैध रूप से पशु की तस्करी की जा रही है। इसी सूचना पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। जिसमें 50 पशुओं को बरामद किया गया है, जिन्हें चाकुलिया गौशाला भेज दिया गया है, और इस मामले में मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।