Hindi Newsझारखंड न्यूज़घाटशिलाPeaceful Voting Completed in Ghatshila and Baharagora Assembly Elections

19-घाटशिला में 70.5 तो बहरागोड़ा में हुआ 76 .15 प्रतिशत मतदान

घाटशिला में 70.5 तो बहरागोड़ा में हुआ 76 .15 प्रतिशत मतदान घाटशिला। हिटी घाटशिला

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाThu, 14 Nov 2024 02:27 AM
share Share

घाटशिला एवं बहरागोड़ा विधान सभा में बुधवार को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया। इस क्रम में घाटशिला विधान सभा में 70.5 और बहरागोड़ा विधान सभा में 76.15 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान को लेकर दोनो विधान सभा में सुबह के समय से ही लगभग सभी बूथो पर मतदाताओ की लंबी कतार लग गई थी। दोपहर ग्यारह बजे तक घाटशिला विधान सभा में लगभग 32.15 वही बहरागोड़ा विधान सभा में 33 .97 प्रतिशत मत गिरा था। इसके बाद मत प्रतिशत थोड़ा जरुर गिरा, लेकिन दोपहर दो बजे के बाद लगभग सभी मतदान केन्द्र में थोड के भाव में लोग मतदान केन्द्र पर पहुंचने लगे। दोनो विधान सभा में मत के प्रतिशत को 70 से पार कर दिया। वैसे मतदान को लेकर सभी स्थानों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किया गया था। खासकर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में में सुरक्षा के लेकर एसएसबी के जवानों को विभिन्न बूथो पर तैनात किया गया था। हालांकि घाटशिला विधान सभा की बात करे तो शहर के अपेक्षा गांवों मतदाताओ के बिच गजब का उत्साह देखने को मिला। खासकर महिलाओ की टोली घरों से निकलकर पगडंडियों के रास्ते मतदान केन्द्र पर पहुंच रही थी। हालांकि मतदान को लेकर किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना देखने को नही मिली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें