धालभूमगढ़ प्रखंड में सबसे ज्यादा कनाश में 88.73 और सबसे कम आदर्श मध्य विद्यालय धालभूमगढ़ में 68.35 प्रतिशत हुआ मतदान
खंड में सबसे ज्यादा कनाश में 88.73 और सबसे कम आदर्श मध्य विद्यालय धालभूमगढ़ में 68.35 प्रतिशत हुआ मतदान धालभूमगढ़। संवाददाता धालभूमगढ़ प्रखंड में विध
धालभूमगढ़ प्रखंड में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से बुधवार को संपन्न हो गया। उतार-चढ़ाव और रुक-रुक कर हो रहे मतदान में प्रखंड में कुल मिलाकर लगभग 80.5 3% मतदान हुआ। मतदान में महिलाओं ने बाजी मारी। प्रखंड में महिलाओं की संख्या भी भी पुरुषों के अपेक्षा अधिक है और मत प्रतिशत में भी महिलाएं पुरुषों से आगे रही। महिलाओं का मत प्रतिशत 81.73% तथा पुरुषों का 79.28% रहा। 24416 पुरुष मतदाताओं में 19358 पुरुषों ने मतदान का प्रयोग किया। वहीं 25354 महिलाओं में 20723 महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया । इस प्रकार की कुल 49770 मतदाताओं में 40081 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया । प्रखंड में 155 नंबर बूथ कनाश का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा । वहां 1109 मतदाताओं में 492 पुरुष और 492 महिलाओं ने बराबर बराबर का मतदान किया । इस प्रकार उसका मत प्रतिशत 88.73% रहा। वही सबसे कमजोर प्रदर्शन शहरी क्षेत्र का आदर्श मध्य विद्यालय धालभूमगढ़ बूथ संख्या 160 रहा । यहां का मत प्रतिशत 68.35% रहा, जिसमें 332 पुरुष और 305 महिला मतदाताओं ने मतदान किया । इस बूथ पर कुल मतदाताओं की संख्या 932 है। यहां 68.60% पुरुष और 68.08 प्रतिशत महिलाओं ने भाग लिया। यहाँ मालूम हो कि यह बूथ सुबह तकनीकी कारणों से 34 मिनट विलंबित से 7:34 पर प्रारंभ किया गया था । इसकी वोटिंग मशीन में कुछ तकनीकी खामियां आ गई थी , जिसे बाद में दुरुस्त कर वोटिंग करवाई गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।