गालूडीह थाना में होली को लेकर शांति समिति की बैठक
गालूडीह में होली को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। सीओ निशाद अम्बर ने कहा कि होली भाईचारे का त्यौहार है और सभी को सहमति से होली खेलनी चाहिए। इंस्पेक्टर वैधनाथ कुमार ने होली में शराब पर प्रतिबंध की बात...
गालूडीह। सगालूडीह थाना में होली को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें सीओ निशाद अम्बर , इंस्पेक्टर वैधनाथ कुमार और गालूडीह थाना के एसआई मिथलेश मौर्य अजय बागे उपस्थित थे।इस बैठक में सीओ ने कहा कि होली भाईचारे का त्यौहार है।सभी मिलजुल होली मनाएं इसके साथ ही साथ ध्यान रहे कि किसी भी व्यक्ति को जबरदस्ती रंग नहीं लगाए। उनके सहमति के बाद ही होली खेलें। होली में अश्लील गाने नहीं बजाए। सोशल मीडिया की खबर को प्रसार ना करें।इंस्पेक्टर वैधनाथ कुमार ने कहा कि होली में शराब बंद रहेगी इसके साथ ही साथ अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध रहेगा। पुलिस के द्बारा गस्ती रहेगी। उन्होंने किसी भी तरह की खबर खासकर बकरी चोरी की खबर या चोर पकड़ाने की खबर तुरंत दे नहीं तो वह मोब लिचिंग का रूप ले सकता है।संव्य भी जागरूक रहें और लोगों को भी जागरूक करें।इस मौके पर मुखिया लालमोहन सिंह,उप मुखिया कपिल शर्मा,राजेश साह, मानस दास , सुसेन सिंह, आशीष सिंह ,शीपू शर्मा, सचिन सरकार ,शंकर सिंह आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।