होली और ईद आपसी भाईचारा के साथ मनाएं : सीओ
पोटका में होली और रमजान (ईद) पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। सभी सदस्यों ने त्योहारों को आपसी सौहार्द्र से मनाने का सुझाव दिया। बैठक में अवैध शराब बिक्री, रैस ड्राइविंग और नाबालिगों के...

पोटका, संवाददाता। होली और रमजान (ईद) पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक कोवाली थाना में अंचल अधिकारी निकिता बाला की अध्यक्षता में रविवार को आयोजित किया गया। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने होली और ईद आपसी सौहार्द्र और भाईचारे के साथ मनाने का सुझाव दिया। सदस्यों ने कहा कि अवैध रूप से बिक रहे शराब के अड्डों को बंद कराया जाए। रैस ड्राइविंग पर भी रोक लगे। बैठक में थाना प्रभारी धनंजय पासवान ने कहा कि दुर्घटना, गाय बकरी चोरी या अन्य घटनाओं में ग्रामीण आरोपी के विरुद्ध मारपीट का प्रयास नहीं करें, बल्कि पुलिस को सूचित करें। उन्होंने यह भी कहा कि नाबालिग को बाइक चलाने नहीं दें, नाबालिग द्वारा बाइक चलाते पकड़े जाने पर 10 हजार रुपये शुल्क देय होगा। मौके पर सीओ निकिता बाला ने कहा कि होली रंगों का त्योहार है। इसे मिलजुलकर मनाना चाहिए। ईद भी आपसी भाईचारा के साथ मनाएं। अंत में पदाधिकारी व शांति समिति के सदस्यों ने एक दूसरे को अबीर लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। बैठक में बीडीओ अरुण कुमार मुंडा, इंस्पेक्टर सुरेश प्रसाद, पार्षद सूरज मंडल, मुखिया देवी कुमारी भूमिज, मुखिया असीत सरदार, पंसस रामेश्वर पात्र, देवेंद्र महतो व अंजलि मंडल, उप मुखिया ओमप्रकाश गुप्ता व शाहिद परवेज, रतन सोनकर, पूर्व मुखिया सैयद जबीउल्लाह, राजू कुंडू, संजय कुंडू, आफताब अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।