Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsPara Teachers Demand Retirement Age Increase to 62 in Jharkhand

पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने विधायक को ज्ञापन सौंपा

चाकुलिया में पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने विधायक समीर कुमार मोहंती को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि 10,000 सहायक अध्यापक 2025 में सेवानिवृत्त हो रहे हैं। शिक्षकों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाMon, 23 Dec 2024 01:33 AM
share Share
Follow Us on

चाकुलिया। चाकुलिया स्थित विधायक के आवास पर पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने रविवार को बहरागोड़ा के विधायक समीर कुमार मोहंती को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि प्रदेश भर के लगभग 10,000 से भी ज्यादा सहायक अध्यापक 2025 में सेवानिवृत्त हो रहे हैं और वह भी खाली हाथ। वैसे में इन पारा शिक्षकों को अपने परिवार का भरण-पोषण कर पाना मुश्किल साबित हो सकता है। मुख्यमंत्री द्वारा चुनाव के पूर्व घोषणा की गयी थी कि सभी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा 62 साल होगी। इन सभी पारा शिक्षकों को 62 साल में सेवानिवृत्त होने का मौका मिल जायेगा। दस हजार शिक्षकों को राहत मिल सकेगी। इन शिक्षकों को सेवानिवृत्त होने पर करीब एक लाख बच्चों के लिए पठन पाठन प्रभावित होगा।‌ सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों को तत्काल पांच लाख सहयोग राशि देकर सम्मानित किया जाए।‌ ताकि उनके परिवार का भरण पोषण हो सकें।‌ मौके पर जिला सचिव गोविंद गोप, रामकृष्ण महापात्र, कालिपद गोप, बीरेन मुंडा, गिरिंद्र महतो, दुलाल महतो, जयंत महतो, रूपश्री मोहंती, पारूल मुंडा आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें