चाकुलिया: पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने विधायक समीर मोहंती को ज्ञापन सौंपा
चाकुलिया में पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने विधायक समीर कुमार मोहंती को ज्ञापन सौंपा। इसमें कहा गया कि 10,000 सहायक अध्यापक 2025 में सेवानिवृत्त हो रहे हैं। मुख्यमंत्री द्वारा 62 साल की सेवानिवृत्ति की...
चाकुलिया: चाकुलिया स्थित विधायक के आवास पर पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने रविवार को बहरागोड़ा के विधायक समीर कुमार मोहंती को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि प्रदेश भर के लगभग 10,000 से भी ज्यादा सहायक अध्यापक 2025 में सेवानिवृत्त हो रहे हैं और वह भी खाली हाथ। वैसे में इन पारा शिक्षकों को अपने परिवार का भरण पोषण कर पाना मुश्किल साबित हो सकता है। मुख्यमंत्री द्वारा चुनाव के पूर्व घोषणा की गयी थी कि सभी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा 62 साल होगी। इन सभी पारा शिक्षकों को 62 साल में सेवा निवृत होने का मौका मिल जायेगा। दस हजार शिक्षकों को राहत मिल सकेगी। इन शिक्षकों को सेवानिवृत्त होने पर करीब एक लाख बच्चों के लिए पठन पाठन प्रभावित होगा।सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों को तत्काल 5,00000 लाख सहयोग राशि देकर सम्मानित किया जाए। ताकि उनके परिवार का भरण पोषण हो सकें। मौके पर जिला सचिव गोविंद गोप, रामकृष्ण महापात्र,कालिपद गोप, बीरेन मुंडा,गिरीन्द्र महतो,दुलाल महतो,जयंत महतो, रूपश्री मोहंती,पारूल मुंडा आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।