Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsPanchayati Raj Day Celebrated in Musabani with Workshops and Community Involvement

प्रखंड कार्यालय सहित सभी पंचायत में मनाया गया पंचायती राज दिवस

मुसाबनी में पंचायती राज दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रखंड प्रमुख रामदेव हेम्ब्रम और प्रखंड विकास पदाधिकारी अदिति गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। सुरदा पंचायत में कार्यशाला...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाThu, 24 April 2025 04:42 PM
share Share
Follow Us on
प्रखंड कार्यालय सहित सभी पंचायत में मनाया गया पंचायती राज दिवस

मुसाबनी। प्रखंड कार्यालय सहित सभी पंचायत मुख्यालय में गुरुवार को पंचायती राज दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के तहत प्रखंड सभागार में प्रखंड प्रमुख रामदेव हेम्ब्रम एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी अदिति गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। वही सुरदा पंचायत सभागार में इस अवसर पर कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यक्रम के महत्व के बारे में बताते हुए प्रखंड प्रमुख रामदेव हेम्ब्रम ने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था में आम लोगों के लिए तेजी से विकास के कार्य किए जा रहे हैं। इस अवसर पर बताया गया कि ग्रामीणों के विकास के लिए पंचायत की भागीदारी कैसे सुनिश्चित करें, इसके साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का टीवी पर पंचायती राज दिवस के अवसर पर लाइफ टेलीकास्ट को भी सभी ने मिलकर देखा। कार्यक्रम में पंचायत के जिम्मेवारी और कार्य जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता और बुनियादी सुविधाओं का प्रावधान है उसे कैसे करें, इस पर चर्चा की गई। इस कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रमुख के अलावा कार्यालय के सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। वहीं सुरदा पंचायत में आयोजित कार्यशाला में मुख्य रूप से मुखिया इसाक पंचायत सचिव संपत नाथ भुइयां, रोजगार सेवक, बृज कुमार सोरेन, टाटा स्टील फाउंडेशन के रचयिता माझी सहित ग्रामीणों में राघव मुर्मू, कालिदास हसदा में गिरी मुर्मू आदि उपस्थित थे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें