घाटशिला कॉलेज में सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना
कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए प्रशासन लोगों को जागरूक कर रहा है। इसके लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे...
कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए प्रशासन लोगों को जागरूक कर रहा है। इसके लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। लेकिन घाटशिला कॉलेज में इसकी खुलेआम धज्जियां उड़ रही हैं। इन दिनों में कॉलेज में इंटर की कक्षा में नामांकन हो रहा है। लेकिन कॉलेज प्रशासन की ओर से एहतियात नहीं बरता जा रहा है। नामांकन के वक्त कॉलेज से लेकर सड़क और आसपास की दुकानों में भीड़ लगी रहती है। ऐसे में कोरोना विस्फोट हो सकता है। इसकी जानकारी पुलिस-प्रशासन को है, लेकिन कार्रवाई नहीं की जा रही है। हालांकि कॉलेज के प्राचार्य सोशल डिस्टेंसिंग पालन करवाने की बात कह रहे है, लेकिन सच्चाई इससे कोसों दूर है। नामांकन काउंटर पर लगी भीड़ से इसकी बानगी का पता चलता है। दूसरी ओर, कम्प्यूटर संस्थान में यूजी-पीजी समेत अन्य कोर्स में ऑन लाईन फार्म भरने के लिए दर्जनों युवक-युवती खड़े रहते हैं। यहां भी सोशल डिस्टेंसिंग के उपाय नहीं किए गए हैं। कम्प्यूटर संस्थान के संचालक का कहना है कि विद्यार्थी जबरन दुकान में प्रवेश कर जाते हैं। वैसे तो सड़क पर प्रशासन की गाड़ियां जरूर दिन में एक दो बार घुमती हैं, लेकिन भीड़ पर इनकी नजर नहीं पड़ती है। इस तरह की लापरवाही बड़ी घटना की ओर इशारा कर रही है। ऐसे में सवाल उठता है कि कोरोना महामारी फैली तो जिम्मेदार कौन होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।