हल्दीपोखर में छापेमारी करने गई पुलिस का विरोध
कोवाली थाना क्षेत्र के हल्दीपोखर पश्चिम पंचायत के कारगिल बस्ती में प्रतिबंधित मांस के धंधे की गुप्त सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस बल को ग्रामीणों...
पोटका। संवाददाता
कोवाली थाना क्षेत्र के हल्दीपोखर पश्चिम पंचायत के कारगिल बस्ती में प्रतिबंधित मांस के धंधे की गुप्त सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस बल को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। मामला बड़ा रुप लेता लेकिन पुलिस मौके से लौट गई जिससे तत्काल विरोध शांत हो गया।
जानकारी अनुसार जमशेदपुर में पुलिस द्वारा चेकिंग में बुधवार को प्रतिबंधित मांस पकड़ा था। माल के साथ पकड़ाए व्यक्ति ने हल्दीपोखर से खरीद की बात पुलिस को कहा। वरीय पुलिस के निर्देश पर कोवाली थाना प्रभारी अमित कु रविदास सदलबल हल्दीपोखर कारगिल बस्ती पहुंचे एवं घर घर छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी में पुलिस को कुछ भी अवैध वस्तु हाथ नहीं लगा। घर घर छापेमारी से नाराज महिलाओं व ग्रामीणों ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया। सूचना पाकर डीएसपी चंद्रशेखर आजाद, बीडीओ दिलीप कु.महतो,पोटका व मुसाबनी थाना प्रभारी सदलबल हल्दीपोखर पहुंचे,तब तक मामला शांत हो गया। डीएसपी ने कहा कि ईद पर्व में लाकडाउन का पालन हेतु पुलिस फ्लैग मार्च किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।