धालभूमगढ़ सीएचसी में लगे स्वास्थ्य शिविर में 67 महिलाओं का हुआ ईलाज
धालभूमगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टाटा सिनि ट्रस्ट और ग्रामीण विकास प्राधिकरण के सहयोग से एक दिवसीय महिला स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ। इसमें 67 महिलाओं ने स्वास्थ्य जांच करवाई, जिसमें रक्तचाप,...

धालभूमगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धालभूमगढ़ में टाटा सिनि ट्रस्ट और ग्रामीण विकास प्राधिकरण के सहयोग से एक दिवसीय महिला स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विभिन्न ग्रामों से कुल 67 महिलाओं ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। महिलाओं को जांच के विभिन्न चरणों से गुजरना पड़ा, जैसे उनकी ऊंचाई, उनका वजन ,रक्तचाप, हीमोग्लोबिन, शुगर, ओरल हाइजीन, गर्भाशय ग्रीवा ,सीबी ईऔर मौखिक स्क्रीनिंग जैसे विभिन्न परीक्षणों से गुजरना पड़ा । इन महिलाओं को डॉक्टर आकाश साहा,सुचिता तिर्की, मनीला एवं चंदन उरांव, (फील्ड कोऑर्डिनेटर )तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर के सहयोग से जांच की गई एवं दवा दी गई । शिविर को सफल बनाने में आरडीए की ओर से कंचन कर, प्रियंका किस्कु, मानस कुमार सीट और टाटा ट्रस्ट सिनी की ओर से प्रियंका मोहंता, अभिमन्यु मोहती ,सूरज शेखर मुर्मू ,तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी गोपीनाथ महाली, बीपीएम अभय कुमार ,प्रधान लिपिक निरंजन महतो, गोपीनाथ दास एवं विनय प्रमाणिक जांच कार्यों में सहयोग किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।