प्रखंड कार्यालय में आयोजित हुई कुपोषण बाल विकास आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
बहरागोड़ा में टाटा स्टील के मानसि परियोजना द्वारा कुपोषण बाल विकास आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अंचल अधिकारी राजाराम सिंह मुंडा ने...
बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को टाटा स्टील के मानसि परियोजना की और से कुपोषण बाल विकास आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुई। इसका शुभारंभ अंचल अधिकारी राजाराम सिंह मुंडा ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रशिक्षण कार्य मानसी प्लस के प्रखंड सामान्यक संजू नंदी और मानसी टीम के सहयोग से संपन्न हुआ। बताया गया की हर बेक्ति को सच्च रहने के लिए समुचित अहार,पर्याप्त मात्रा में भोजन आदि देखभाल की जरूरत है। इस दौरान कुपोषण बच्चा को कैसे चिन्हित करते हुए इसका उपचार करना है इस बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। इस मौके पर मानसी मित्र शिशिर कुमार लेंका,राकेश दास आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।