यामिनी कांत बीएड कॉलेज में पोषण पखवाड़ा पर कार्यक्रम
गालूडीह में यामिनी कांत बीएड कॉलेज ने पोषण पखवाड़ा मनाया। प्रशिक्षु मायावती महिमा सोरेन ने मोरिंगा की उपयोगिता और उसके पोषण तत्वों पर प्रकाश डाला। यशवती और प्रियतम पातर ने विटामिन, प्रोटीन,...

गालूडीह। यामिनी कांत बीएड कॉलेज में शनिवार को पोषण पखवाड़ा मनाया गया। इस कार्यक्रम में बीएड के प्रशिक्षु मायावती महिमा सोरेन ने पीपीटी प्रेजेंटेशन देते हुए, मोरिंगा (सहजन) की उपयोगिता पर प्रकाश डाला तथा इसे विटामिन, मिनरल्स, प्रोटीन से भरपूर बताया। यशवती एवं प्रियतमा पातर ने विटामिन, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, मिनरल्स आदि के स्त्रोत की जानकारी पीपीटी प्रेजेंटेशन से दिया। इस अवसर पर डॉ. आशा वर्मा ने भी शरीर के पोषण पर अपना वक्तव्य रखा। मौके पर डॉ. पूनम कुमारी, डॉ. आशा वर्मा, डॉ. पूनम कुमारी कर्ण, डॉ. नंदन दास, सहायक व्याख्याता प्रमित सिट, डॉ. बसंत पंडित, सहायक व्याख्याता तारा महतो, पूनम टुडू, अंगना सरकार तथा बीएड एवं डीएल एड प्रशिक्षु उपस्थित रहे। मंच संचालन सोनिया बास्के तथा धन्यवाद ज्ञापन अभय कुमार ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।