Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsNetaji Subhas Chandra Bose Birth Anniversary Celebration Essay and Drawing Competition in Ghatsila

नेता जी के जंती के उपलक्ष्य में आयोजित हुआ चित्रांकन एनं निबंध प्रतियोगिता

घाटशिला में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर निबंध और चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 400 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान बच्चों को प्रोत्साहित...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाSun, 12 Jan 2025 06:59 PM
share Share
Follow Us on

घाटशिला। नेताजी सुभाष चंद्र चंद्र बोस बर्थ एनिवर्सरी सेलिब्रेशन समिति दाहीगोड़ा के तत्वाधान में संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर एक निबंध तथा चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को किया गया । जिसमें 400 से ज्यादा बच्चे शामिल हुए थे। इसमें संत नंदलाल विद्यालय, डिवाइन कॉन्वेंट सक्सेस अकैडमी ,केंद्रीय विद्यालय सूरदा, जे सी हाई स्कूल, सेंट जोसेफ काशिदा, इरवाइन एडवांटेज स्कूल, श्री श्री रवि शंकर विद्या मंदिर, सेंट पॉल इंग्लिश स्कूल, सेंट जोसेफ कॉन्वेंट मुसाबनी, प्राइम पब्लिक स्कूल, ऑक्सफोर्ड कान्वेंट स्कूल, हिंदी उच्च विद्यालय घाटशिला, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल, मुसाबनी प्राइम पब्लिक स्कूल, ऑक्सफोर्ड कान्वेंट स्कूल, मारवाड़ी हिंदी मिडल स्कूल, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, ब्लॉक मॉडल स्कूल, न्यू इंटीग्रेटेड गवर्नमेंट स्कूल, बी डी एस एल गर्ल्स हाइ स्कूल से हिस्सा लिया। प्रतियोगिता विभिन्न वर्ग चित्रांकन ए, बी, सी, डी में विभाजित था। मेटरन एयर फॉर्स ऑफिसर मो. जावेद बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए युवा दिवस तथा स्वामी विवेकानंद के जीवनी पर प्रकाश डाला । वही कमिटी के सभापति अमित सेन ने बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई दी। सचिव मुकुल महापात्र ने प्रतियोगिता का आयोजन एवं प्रायोजक के बारे में चर्चा की। डॉ. प्रसजीत कर्मकार, नीलिमा सरकार, कालाचंद कुमार, अफरीदा मुस्कान, खुशबू गोस्वामी, विपिन कुमार सिंह, सुभाष कुमार झा, सबिता सोरेन,शुभम झा, सीमांत बारीक, तृप्ति शीट, आभा सेन, विवेकानंद उपाध्याय एवं आर के झा ने इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में योगदान दिया। 23 जनवरी को नेताजी मंच दाहिगोड़ा घाटशिला में नेताजी जयंती सुबह 9:00 बजे से मनाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें