डायन संदेह में पड़ोसी ने की थी दंपती की हत्या, गिरफ्तार
घटना के पांच दिन के अंदर ही कर दिया। शुक्रवार को घाटशिला में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जानकारी दिया की दंपति हत्याकांड बीते 25 अक्टूबर को हुआ था। घटना क्रम के अनुसार 25 अक्टूबर को शाम में...
बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के बनकाटा गांव के दंपती पंचानन सिंह व लक्ष्मी सिंह की हत्या डायन संदेह में की गयी थी। दोनों की हत्या पड़ोसी करमा सिंह ने ही 25 अक्तूबर की शाम खेत से लौटने के दौरान कुदाल व बेंट से मारकर की थी। पुलिस ने करमा सिंह को शुक्रवार को बनकाटा से गिरफ्तार कर लिया।
घाटशिला एसडीपीओ आरके मेहता ने शुक्रवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और उसे जेल भेज दिा गया है।
खेत से लौटने के दौरान हुई थी हत्या : बनकाटा गांव के दंपती पंचानन सिंह व लक्ष्मी सिंह 25 अक्तूबर की शाम बर्निपाल गांव स्थित अपने खेत से काम कर लौट रहे थे। इस दौरान पड़ोसी करमा सिंह ने डायन कह दोनों के सिर पर कुदाल व लकड़ी के बेंट से हमला कर दिया। हमले में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो वहीं पर गिर पड़े, जिसके बाद करमा फरार हो गया।
ग्रामीणों ने पहुंचाया था अस्पताल : ग्रामीण दोनों को खेत में जख्मी पड़ा देख तत्काल इलाज के लिए बहरागोड़ा सीएचसी ले गये, जहां लक्ष्मी सिंह को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया तथा पंचानन सिंह को एमजीएम रेफर कर दिया गया। एमजीएम से रिम्स ले जाने के दौरान पंचानन सिंह की भी रास्ते में मौत हो गयी।
पंचानन के पुत्र ने दर्ज कराया था मामला : इस संबंध में मृत दंपती के पुत्र के बयान पर 26 अक्तूबर को बहरागोड़ा थाना कांड संख्या 52/20, धारा 302 भादवि तथा डायन प्रतिषेध अधिनियम 2001 की धारा 3/4 के तहत केस दर्ज किया गया था।
एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित की गयी थी टीम
हत्याकांड के खुलासे के लिए एससपी द्वारा टीम गठित की गयी थी, जो ग्रामीण एसपी के दिशा-निर्देश पर काम कर रही थी। ग्रामीण एसपी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया था और उनके निर्देश पर अलग-अलग स्थानों पर घाटशिला एसडीपीओ के नेतृत्व में गवाहों का बयान दर्ज करते हुए छापेमारी अभियान चलाया गया।
केस दर्ज कराने के 72 घंटे में पुलिस को मिली सफलता : हत्या को अंजाम देने वाले अभियुक्त करमा सिंह को टीम ने बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के बनकाटा गांव से ही गिरफ्तार कर लिया। कांड में प्रयुक्त कुदाल को 72 घंटे के अंदर अभियुक्त की निशानदेही बरामद कर लिया। पुलिस ने खून लगे कुदाल के साथ एक लकड़ी का बेंट व अन्य सामान बरामद किया है।
डायन के संदेह में की दंपती की हत्या : करमा
आरोपी कर्मा सिंह ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी की मौत कुछ माह पहले हो गयी थी और उसके परिवार के अन्य लोग भी हमेशा बीमार रहते थे। उसे संदेह था कि लक्ष्मी सिंह के कारण ही यह सब हो रहा है। इसके बाद से ही वह दोनों की हत्या के फिराक में था। 25 अक्तूबर को जब दोनों खेत से घर लौट रहे थे तो वह पहले से कंबल ओढ़ घात लगा बैठा था। पास आते ही उसने कुदाल और लकड़ी के बेंट से हमला कर हत्या कर दी और फरार हो गया।
ये थे टीम में शामिल : बहरागोड़ा थाना के इंस्पेक्टर शंभू गुप्ता, थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक नीलेश कुमार, शशि कुमार, मुकेश शरण आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।