Hindi Newsझारखंड न्यूज़घाटशिलाNavodaya School Entrance Exam Coaching Starts at Disom Jahergad Surda Crossing E-Library

दिशोम जाहेरगाढ़ सूरदा क्रोसिंग ई लाईब्रेरी सह अध्ययन केन्द्र में प्रारम्भ हुई कोचिंग क्लास

मुसाबनी: दिशोम जाहेरगाढ़ सूरदा क्रोसिंग ई-लाईब्रेरी सह अध्ययन केन्द्र में रविवार को नवोदय विद्यालय परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग शुरू की गई। सभी अभिभावकों से आग्रह किया गया कि वे अपने बच्चों को 1...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाSun, 25 Aug 2024 05:47 PM
share Share

मुसाबनी। प्रखंड क्षेत्र के दिशोम जाहेरगाढ़ सूरदा क्रोसिंग ई -लाईब्रेरी सह अध्ययन केन्द्र में रविवार को नवोदय विद्यालय परीक्षा हेतु तैयारी के लिए कोंचिंग प्रारम्भ किया गया। इससे पूर्व सभी छात्र छात्राओं के अभिभावकों से आग्रह किया गया कि नवोदय विद्यालय की तैयारी हेतु सभी अपने बच्चों को अगले रविवार दिनांक 1 सितंबर से अध्ययन के लिए इस अध्ययन केंद्र में भेजना प्रारम्भ करें, ताकि सभी बच्चों को बेहतर शिक्षा देकर उनका भविष्य को बेहतर बनाया जा सके। इस अवसर पर दिशोम जाहेरगाढ़ के अध्यक्ष अर्जुन माझी, सचिव सुभाष मुर्मू, अध्ययन केन्द्र के शिक्षक शयाम मुर्मू, नारायण बेसरा, सदस्य सुनील मुर्मू, अमन मुर्मू तथा अभिभावकगण उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें