Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsNaganala Temple Celebrates Three-Day Makar Festival with Grand Ceremonies

चाकुलिया: नागानल मंदिर में तीन दिवसीय मकर महोत्सव शुरू, आस्था का सैलाब उमड़ा

चाकुलिया के नागानल मंदिर में तीन दिवसीय मकर महोत्सव की शुरुआत हुई। पूजा के दौरान क्षेत्र की सुख-समृद्धि के लिए थाना प्रभारी संतोष कुमार ने पूजा अर्चना की। मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाThu, 16 Jan 2025 02:12 PM
share Share
Follow Us on

चाकुलिया: चाकुलिया में आस्था के प्रतीक नागानल मंदिर में गुरुवार से तीन दिवसीय मकर महोत्सव शुरू हुआ। सुबह से ही पूजा अर्चना के लिए आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। परंपरा के मुताबिक थाना प्रभारी संतोष कुमार ने नागा बाबा के दरबार में चांदनी चढ़ाकर पूजा – अर्चना और आरती कर पूजा की शुरुआत की। थाना प्रभारी ने पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख, समृद्धि और शांति की कामना की। मौके पर मंदिर कमेटी के पूर्व सचिव रविंद्र नाथ मिश्रा, पूर्व सेवानिवृत थाना प्रभारी विपिन बिहारी वर्मा, सिद्धेश्वर सिंह, राजेंद्र पांडेय,अजित सिंह समेत अन्य कई लोग मौजूद थे। पूजा के बाद हवन भी किया गया। रवींद्रनाथ मिश्रा ने मंत्रोच्चारण के साथ हवन कराया। हवन में अनेक लोगों ने भाग लिया। महोत्सव को लेकर नागा बाबा का दरबार भव्य तरीके से फूलों से सजाया गया है। आकर्षक विद्युत सज्जा भी की गई है। श्रद्धालुओं ने मंदिर आकर और लाइन में लगकर पूजा की। मंदिर परिसर में फल और विभिन्न प्रकार के प्रसाद की दुकानें भी लगी हैं। भक्तों से पुजारी अशोक पति, दिलीप पति, सुखदेव पति, विश्वनाथ पति, अभिषेक पति और रोहित पति ने मंत्रोच्चारण कर पूजा संपन्न करवा रहे हैं। आज से अष्टम प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन शुरू होगा। 17 जनवरी को संध्या 4.30 बजे से जमशेदपुर के नवीन कुमार और रवि बाबर की टीम द्वारा भजन संध्या प्रस्तुत की जाएगी। 18 जनवरी को पश्चिम बंगाल के कलाकारों द्वारा मनोरमा का आयोजन किया जाएगा। इस तीन दिवसीय मकर पूजा को सफल बनाने में मंदिर कमेटी के अध्यक्ष राज कुमार मिश्रा, सह संयोजक विक्रम सिंह चौहान, प्रकाश मिश्रा, संदीप चक्रवर्ती, रत्नेश कुमार, रवि शंकर सिंह समेत कमेटी के सदस्य जुटे हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें