Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsMystery Surrounds Murder of 30-Year-Old Woman in Domjuri Village Police Arrest Suspect

हत्यारोपी गिरफ्तार, ग्रामीण एसपी ने ली घटना की जानकारी

जादूगोड़ा के डोमजुड़ी गांव में एक अज्ञात महिला का शव पुलिस ने बरामद किया। मृतका की पहचान 30 वर्षीय सबिता सरदार के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने महिला का यौन शोषण कर हत्या...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाMon, 7 April 2025 05:38 AM
share Share
Follow Us on
हत्यारोपी गिरफ्तार, ग्रामीण एसपी ने ली घटना की जानकारी

जादूगोड़ा। जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के डोमजुड़ी गांव में शनिवार को एक अज्ञात महिला का शव पुलिस के द्वारा बरामद किया गया था। इस मामले को लेकर पुलिस ने जांच शुरू करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। वहीं रविवार को इस मामले की जांच को लेकर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ऋषभ गर्ग जादूगोड़ा थाना पहुंचे। इस मामले कि लेकर मृतक के भाई प्राण बल्लव सरदार के शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद मुसाबनी डीएसपी संदीप भगत के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मामले की जांच किया गया, जिसमें इस केस के आईओ अनंत मरांडी थे। वहीं घटना के चौबीस घंटे के भीतर आरोपी का पता लगा लिया और पुलिस उसे गिरफ्तार थाना लाकर मामले की जानकारी प्राप्त कर रही है। उन्होंने कहा कि महिला अविवाहित थी और वह डोमजुड़ी के एक ईंट भट्ठा में काम करती थी जबकि आरोपी ने महिला का यौन शोषण कर हत्या की थी। ग्रामीण एसपी ने कहा कि थाना क्षेत्र में जो महिला कि शव पुलिस द्वारा बरामद किया गया था उसकी पहचान कोवाली थाना क्षेत्र के चापड़ गांव निवासी 30 वर्षीय सबिता सरदार के रूप में हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें