दाड़ीसाई क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र में बकरियों की मौत से पशुपालकों में चिंता
अनुसंधान केंद्र में बकरियों की मौत से पशुपालकों में चिंता गालूडीह। संवाददाता दाड़ीसाई क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र के पशुपालन विभाग में एक गंभीर स्थित
गालूडीह। संवाददाता दाड़ीसाई क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र के पशुपालन विभाग में एक गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई है, जहां बकरियों की रहस्यमयी बीमारी के कारण मौतें हो रही हैं। यह केंद्र बकरी पालन, बतख पालन और मुर्गी पालन जैसे परियोजनाओं पर कार्यरत है। यहां चंचला सिंह और मथुरा सिंह द्वारा बकरियों देखरेख किया जा रह है, बकरियों में से एक-एक कर पांच बकरियों की मौत हो चुकी है। पशुपालकों के अनुसार, बकरियों में अचानक बीमारी के लक्षण दिखाई दिए और कुछ ही दिनों में उनकी हालत बिगड़ गई। पशुपालकों और स्थानीय समुदाय ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि इस समस्या का समाधान निकालने और आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए पहल की जाए। चंचला सिंह ने बताया कि वह बकरियों की देखभाल के लिए पूरा प्रयास कर रहे थे, लेकिन बीमारी ने अचानक बकरियों को प्रभावित किया। मथुरा सिंह ने कहा, हमारी आजीविका का एक बड़ा हिस्सा इन बकरियों पर निर्भर है। ऐसे में इस घटना से भारी नुकसान हुआ है।
बीमारी का कारण और उपचार
पशुपालन विभाग के प्रमुख वैज्ञानिक प्रदीप प्रसाद ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला किसी वायरस या संक्रमण के कारण प्रतीत होता है। उन्होंने कहा, मृत बकरियों के नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है। संभावित बीमारी के खिलाफ वैक्सीन का उपयोग किया गया है और बाकी बकरियों की देखभाल की जा रही है।
सावधानियां और उपाय
वैज्ञानिकों ने अन्य पशुपालकों को सलाह दी है कि वे अपने पशुओं को संक्रमण से बचाने के लिए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें और समय पर टीकाकरण कराएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।