मुसाबनी कंपनी तालाब छठ घाट पर बनेगा चेंजिंग रूम, वॉलेंटियर्स भी तैनात होंगे
मुसाबनी कंपनी तालाब छठ घाट की सफाई शुरू हो गई है। प्रशासन ने आदेश दिए हैं। हिन्दुस्तान अखबार ने घाटों की दयनीय हालत का खुलासा किया था, जिसके बाद अधिकारी सक्रिय हुए। छठ पर्व 5 नवंबर से शुरू होगा। घाट...
मुसाबनी कंपनी तालाब छठ घाट की सफाई शुरू हो गई है। प्रखंड प्रशासन ने इसके लिए आदेश दिए हैं। गौरतलब है कि आपके प्रिय अखबार हिन्दुस्तान ने मुसाबनी समेत पूरे सूबे में छठ घाटों की साफ-सफाई को लेकर अभियान चलाया था। खबर के जरिये हिन्दुस्तान की टीम ने छठ घाटों की दयनीय हालत और प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से बरती जा रही लापरवाही का खुलासा किया था। खबर छपने के बाद अधिकारी सक्रिय हुए। आस्था का प्रतीक माने जाने वाले चार दिवसीय पवित्र पर्व छठ पांच नवंबर से शुरू होगा। 8 नवंबर को डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ महापर्व का समापन होगा। इसको लेकर प्रखंड के एकमात्र मुसाबनी कंपनी तालाब छठ घाट पर कमेटी की ओर से पर्व को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए तैयारी की जा रही है। सीओ ऋषिकेश मरांडी और थाना प्रभारी मो. आमिर हमजा ने छठ कमेटी के महासचिव सरदार राजू सिंह और संरक्षक गणेश प्रसाद के साथ घाट पर चल रही तैयारी का जायजा लिया। अधिकारियों को कमेटी ने बताया कि सफाई का काम अंतिम चरण में है। साथ ही, साज-सज्जा और लाइट का काम भी जल्द ही प्रारंभ कर दिया जाएगा। छठ व्रतियों के लिए सुरक्षा की दृष्टिकोण से तालाब के भीतर एक सीमित दूरी पर बांस की बैरिकेडिंग की जाएगी। कपड़ा बदलने के लिए चेंजिंग रूम बनाया जाएगा। वॉलेंटियर्स की तैनाती होगी। साथ ही, अतिथियों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। छठ कमेटी ने अधिकारियों से आग्रह किया की सुरक्षा व्यवस्था 7 एवं 8 नवंबर की संध्या व प्रातः के समय सुदृढ़ रखी जाए। इस समय घाट पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ होती है। अधिकारियों द्वारा छठ कमेटी को सुझाव दिया गया की छठ व्रतियों के आने-जाने के रास्ते पर भीड़ न लगे यह व्यवस्था करें। प्रसाद बांटने में सतर्कता बरतें, भगदड़ जैसा माहौल न बने, इसके लिए वॉलेंटियर्स की तनाती करें। इस अवसर पर मुसाबनी कंपनी तालाब छठ घाट कमेटी के सरदार राजू सिंह, गणेश प्रसाद, नसीम बख्श आदि उपस्थित थे।
फोटो-6 मुसाबनी कंपनी तालाब छठ घाट का निरीक्षण करते सीओ, थाना प्रभारी व कमेटी के पदाधिकारी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।