अग्रसेन भवन में धूमधाम से मना अन्नकूट महोत्सव
मुसाबनी में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति ने अग्रसेन भवन में अन्नकूट महोत्सव मनाया। भगवान गोवर्धन की पूजा के साथ छप्पन भोग चढ़ाए गए। पंडित अभिषेक शास्त्री ने विशेष पूजा अर्चना करवाई। कार्यक्रम में...
मुसाबनी, संवाददाता। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति, मुसाबनी शाखा के तत्वाधान में रविवार को अग्रसेन भवन में अन्नकूट महोत्सव मनाया गया। इस दौरान भगवान गोवर्धन की पूजा अर्चना की गयी और छप्पन भोग लगाए। अग्रसेन भवन में सुबह 11 बजे गोवर्धन की चित्र सजाई गई। भगवान श्री कृष्ण की विशेष पूजा अर्चना पंडित अभिषेक शास्त्री द्वारा संपन्न कराया गया। पूजा के बाद अन्नकूट के विशेष दर्शन का आयोजन किया गया। भगवान को छप्पन प्रकार के भोग चढ़ाया गया। भजन कीर्तन और आरती के बाद अन्नकूट महाप्रसाद का वितरण किया गया। इस पर प्रकाश डालते हुए पंडित अभिषेक शास्त्री ने बताया कि अन्नकूट पर्व मनाने से मनुष्य को लंबी आयु तथा आरोग्य की प्राप्ति होती है। समाज के युवकों, बुजुर्गों, बच्चों, बच्चियों और श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से अन्नकूट व छप्पनभोग का प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मारवाड़ी महिला समिति के अध्यक्ष बबीता अग्रवाल, सचिव पायल अग्रवाल, अनीता अग्रवाल, शशि अग्रवाल, पुष्पा अग्रवाल, विमला अग्रवाल, राजरानी अग्रवाल, आशा अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, मिली सिंघानिया, ममता सिंघानिया, ललिता अग्रवाल, संगीता गोयल, पूजा अग्रवाल, मिकी अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, अंशिका पोद्दार, रुकमा अग्रवाल सहित अग्रसेन समाज के पुरुषोतम कांवटिया, जय प्रकाश अग्रवाल, दिन दयाल अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, विकास गोयल, हर्ष पोद्दार, दीपक अग्रवाल, पवन सिंघानिया, संजय अग्रवाल, मनोज अग्रवाल सहित सभी सदस्यों का अहम योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।