चाकुलिया के जोड़िशा में दो युवकों की हत्या का मामला: खस्सी मालिक समेत आठ गिरफ्तार, जेल भेजे गए
चाकुलिया में खस्सी चोरी के आरोप में दो युवकों की हत्या कर दी गई। मृतक किंशुक बेहरा की पत्नी की शिकायत पर आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और जांच...
चाकुलिया: चाकुलिया थाना क्षेत्र के सोनाहातू पंचायत के जोड़िशा गांव के धोडांगा टोला में खस्सी चोरी करने के आरोप में विगत शुक्रवार की देर रात ग्रामीणों द्वारा प्रखंड के कुचियाशोली पंचायत कुशमाटी के किंशुक बेहरा और जीरापाड़ा के भोलानाथ महतो नामक दो युवकों की पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में मृत युवक किंशुक बेहरा की पत्नी बांगी मांडी के बयान पर आठ लोगों के खिलाफ नामजद और कई अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने खस्सी मालिक हरगोविंद नायक और उनके भाई निर्मल नायक समेत नामजद आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया है। वहीं कई लोगों की तलाश जारी है। पुलिस ने गांव के कई और लोगों को हिरासत में लिया है। थाना में इनसे पूछताछ हो रही है। गांव से अधिकांश पुरुष गायब हैं। गिरफ्तार लोगों में खस्सी के मालिक हरगोविंद नायक और उनका भाई निर्मल नायक, हराधन नायक,मनिंद्र नायक, कार्तिक नायक, गौरांग नायक, निर्मल नायक उर्फ पंडा, बुद्धेश्वर नायक शामिल हैं। विदित हो कि पुलिस ने घटनास्थल से दोनों युवकों की हत्या में प्रयुक्त लाठी डंडा को भी जब्त कर लिया है। वहीं दोनों मृतकों के कपड़े, जूते और चप्पल भी पुलिस ने साक्ष्य के रूप में जब्त किया है। थाना प्रभारी संतोष कुमार ने कहा कि मामले की छानबीन जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।