खंडामौदा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मातृ पूजन
बहरागोड़ा के खंडामौदा गांव में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर द्वारा मातृ पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मनोज कुमार गिरि और विशिष्ट अतिथि लक्ष्मण लाल सहित कई लोग शामिल हुए।...

बहरागोड़ा, संवाददाता। रविवार को बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के खंडामौदा गांव में स्थित धुमकुड़िया भवन में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के द्वारा मातृ पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में मनोज कुमार गिरि जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप घाटशिला संकुल से लक्ष्मण लाल, मनोरंजन गिरि, मुखिया पंचानन मुंडा, शशांक शेखर पाल, इंद्रजीत दास, लक्षण गिरि, बालक जेना मुख्य रूप से शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्देश्य भैया-बहनों में माता-पिता के प्रति उनके कर्तव्य का बोध कराना तथा आज के आधुनिक समाज की बढ़ते कुरीतियों के दुष्प्रभाव से बचाना है। रविवार को विद्यालय के सभी भैया बहनों ने अपने माताओं को तिलक लगाकर व माला पहनाकर आरती उतारी व चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मौके पर खंडामौदा सरस्वती शिशु विद्यामंदिर के प्राधानाचार्य तपन कुमार आचार्य, बिस्वजीत मुंडा, खकन मुंडा, कृष्णा बारीक, सागरी बेसरा, सागरिका बेहेरा, विजय बेरा, द्विजेन धड़ा, धरम चांद मुंडा आदी समेत सभी भैया बहनों के माताएं उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।