मानुषमुड़िया में मिथुन की सभा हुई रद्द, निराश होकर घर लौटे लोग
बहरागोड़ा प्रखंड में भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती की सभा में 15,000 से अधिक लोगों की भीड़ जुटी। लेकिन वह शाम 4 बजे तक नहीं पहुंचे, जिससे लोग निराश होकर लौट गए। भाजपा प्रत्याशी डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने...
बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के मानुषमुड़िया मिडिल स्कूल मैदान में सोमवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता मिथुन चक्रवर्ती की सभा आयोजित होने वाली थी। सोमवार की सुबह 10 बजे से ही सभा मैदान तथा हेलीपेड में लगभग 15 हजार से अधिक लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। खचाखच भीड़ के होते हुए भी भाजपा के स्टार प्रचारक मिथुन चक्रवर्ती शाम 4:00 बजे तक नहीं पहुंचे। मिथुन चक्रवर्ती का लेट होने पर इस दौरान भाषण देते समय भाजपा प्रत्याशी डॉ दिनेशआनंद गोस्वामी ने कहा कलाईकुंडा एयरपोर्ट में एयर फोर्स की ट्रेनिंग चल रही है। इसीलिए बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र में हेलीकॉप्टर को लैंडिंग करने की इजाजत नहीं दी गई है। इस अवसर पर मिथुन चक्रवर्ती का हेलीकॉप्टर घाटशिला में लैंडिंग होगा, उसके बाद बाय रोड होते हुए बहरागोड़ा पहुंचेंगे, लेकिन शाम 4: 00बजे तक पंडाल खचाखच भीड़ रहते हुए भी नहीं पहुंचे। शाम 4:15 के बाद जब मिथुन चक्रवर्ती नहीं पहुंचे तब भीड़ के सामने उनका नहीं आने की सूचना दी गई । उसके बाद लोग निराशा होकर लौट गए। लोगों ने बांगला भाषा में कहा कि '' मिथुन दा भूलेई दिलो बोल के लोग निराश हो कर अपने अपने घर वापस चले गए। इस अवसर पर संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा 1 साल के अंदर सबका जमीन ऑनलाइन किया जाएगा। 23 नवंबर के बाद बहरागोड़ा में गुंडागर्दी सरकार की सफाई हो जाएगा। 2025 में जब हम लोग विवाह कार्यक्रम करेंगे उसमें 100 से 200 गरीब लड़कियों की शादी कराया जाएगा। भाजपा सरकार आने के बाद सभी लोगों को घर बनाने के लिए फ्री में बालू उपलब्ध कराया जाएगा।
इस मौके पर नंदजी प्रसाद, जिला अध्यक्ष चंडी चरण साहू,सुमन कल्याण मंडल,रंजीत बाला,कुणाल महतो,ऋषि षाड़ंगी,असीस मंडल,कमल आचार्य ,गौरव पुष्टि,गौरी शंकर महतो, विभास दास,रोहित कुईला,कमल कांत सिंह,काजल महाकुड़, चुनु महाली,शिव शंकर माईती,प्रबीर भोल,उत्पल पैडा, बिप्लव भोल,चंद्र मोहोन मंडी,अणु राणा,साधन मल्लिक,पार्थों महतो,सतदल महतो,दानगी सोरेन,चंदन सीट,शाम दे,कुणाल सीट आदि समेत अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।