Hindi Newsझारखंड न्यूज़घाटशिलाMissing Youth in Telangana Family Seeks Help from Ex-MLA

हैदराबाद में लापता हुए बहरागोड़ा के युवक का अब तक सुराग नहीं

बहरागोड़ा प्रखंड के गुहियापाल गांव निवासी मीतू नायक पिछले एक महीने से लापता हैं। मीतू तेलंगाना में एक कंपनी में नौकरी करने गए थे। परिवार ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाSat, 2 Nov 2024 06:17 PM
share Share

बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र की गुहियापाल पंचायत के गुहियापाल गांव निवासी विनय नायक का बेटा मीतू नायक दो महीने पहले तेलंगाना के हैदराबाद स्थित ली फार्मा कंपनी में नौकरी के लिए गया था। पिछले एक महीने से लापता है। परिजनों का कहना है की मीतू ड्यूटी खत्म होने के बाद शाम में घर जाने के लिए कंपनी से निकला था, लेकिन इसके बाद वह घर नहीं लौटा। स्थानीय थाना में मीतू के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं की गई है। इससे परिवार की चिंता बढ़ गई है। लिहाजा परिजनों ने पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी से मदद की गुहार लगाई। कुणाल षाड़ंगी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तेलंगाना में गुमशुदा लोगों की खोज की नोडल पदाधिकारी रिमा राजेश्वरी से फोन पर संपर्क साधा। उन्होंने रिमा राजेश्वरी से आग्रह किया कि मीतू नायक के मामले में जल्द से जल्द आवश्यक कदम उठाए जाएं।

कुणाल षाड़ंगी ने भरोसा दिलाया है कि वह इस मामले को लेकर प्रशासनिक स्तर पर हर संभव प्रयास करेंगे और मीतू नायक को सुरक्षित वापस लाने के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ समन्वय बनाए रखेंगे। उन्होंने कहा कि वे हरसंभव मदद करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें