प्रखंड सभागार में हुई मनरेगा एवं आबुआ आवास योजनाओं की समीक्षा बैठक
मुसाबनी में प्रखंड विकास पदाधिकारी अदिति गुप्ता ने मनरेगा योजनाओं और आबुआ आवास की समीक्षा बैठक की। पंचायत सचिवों और रोजगार सेवकों से रिपोर्ट मांगी गई। अधूरी योजनाओं पर नाराजगी जताते हुए उन्हें जल्द...
मुसाबनी। प्रखंड विकास पदाधिकारी अदिति गुप्ता द्वारा प्रखंड सभागार में मनरेगा योजनाओं एवं आबुआ आवास से संबंधित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुख्य रूप से मनरेगा से संबंधित योजना के संबंध में पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवकों से रिपोर्ट तलब की गई, एवं बीडीओ द्वारा मेंडेज बढ़ाने का रोजगार सेवकों को निर्देश दिया गया। इसके साथ ही उन्होंने मनरेगा संबंधी अधूरी योजनाओं पर नाराजगी जाहिर करते हुए जल्द से जल्द योजनाओं को पूरा कर स्कीम क्लोज करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही बैठक में आबुआ आवास योजना 2023 /2024 के लिए की योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश वीसी प्रेमलता को दिया गया। उनके द्वारा बताया गया कि प्रखंड में 559 आबुआ आवास का लक्ष्य निर्धारित था, जिसमें से 557 आबुआ आवास लाभुकों के खाते में प्रथम चरण की राशि 30 हज़ार रुपया भेजी गई है। 520 लाभुकों के खाते में दूसरी किस्त का 50 हज़ार रुपया जा चुका है। तीसरी किस्त में 168 लाभुकों के खाते में 1 लाख रुपया भेजा गया है। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवकों को निर्देश दिया कि वह मनरेगा एवं आबूआ आवास योजनाओं में कोई कोताही न बरते एवं इन्हें जल्द से जल्द पूरा करें। इस बैठक में मुख्य रूप से बीपीआरओ संपत संपत नाथ भुईया, बीपीओ राजेश श्रीवास्तव, वीसी प्रेमलता सहित सभी पंचायत के पंचायत सचिव रोजगार सेवक इस बैठक में शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।