माझी परगाना महाल पोटका की बैठक
पोटका में कालिकापुर तरफ सम्मेलन को सफल बनाने के लिए एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मानिज पुन्ता मुर्मू ने की। इसमें कालिकापुर तरफ के सहयोगी टीम का चयन किया गया। बैठक में समाज के वरिष्ठ...
Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाMon, 20 Jan 2025 03:24 AM
पोटका, संवाददाता। माझी परगाना महाल पोटका तरफ, कालिकापुर तरफ परगाना आयो मानिज पुन्ता मुर्मू की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन रविवार को पोटका में हुई। बैठक में कालिकापुर तरफ सम्मेलन को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। इसके लिए कालिकापुर तरफ़ के परगाना आयो के सहयोगी टीम का सर्वसम्मति से चयन किया गया। बैठक का संचालन बिरेन के टुडू द्वारा किया गया। बैठक में कालिकापुर तरफ़ के माझी बाबा, नायके बाबा, परानिक बाबा, जोगो माझी बाबा, कुढ़ाम नायके बाबा, गोदेत बाबा और समाज के वरिष्ठ बुद्धिजीवी शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।