Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsMass Wedding Ceremony in Baharagora 20 Couples to Tie the Knot on March 7

सामूहिक विवाह की तैयारी को लेकर बहरागोड़ा में बैठक सम्पन्न

बहरागोड़ा में 7 मार्च को सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 20 जोड़ी वर-कन्याओं का विवाह होगा। यह नौवां समारोह है और इसमें हजारों लोग शामिल होंगे। बैठक में समारोह की तैयारियों पर चर्चा...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाSun, 23 Feb 2025 06:11 PM
share Share
Follow Us on
सामूहिक विवाह की तैयारी को लेकर बहरागोड़ा में बैठक सम्पन्न

बहरागोड़ा।7 मार्च को बहरागोड़ा में आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह की तैयारी को लेकर रविवार को बहरागोड़ा स्थित डॉ गोस्वामी के आवास परिसर में बैठक सम्पन्न हुआ। बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तथा सामूहिक विवाह समारोह के संरक्षक डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि ईश्वर की कृपा तथा जनता के आशीर्वाद से बहरागोड़ा में लगातार 9 वीं वार गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित हो रहा है। 7 मार्च को अलग-अलग जाति व समाज के 20 जोड़ी वर-कन्यायें विवाह के बंधन में बंधेंगे। उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह समारोह वस्तुत: सामाजिक उत्सव का रुप ले चुका है। जरुरतमंद एवं गरीब माता-पिता को फाल्गुन मास की प्रतीक्षा रहती है। सामूहिक विवाह समारोह में हजारों लोग बेटियों को आशीर्वाद देने पधारते हैं जो अभूतपूर्व है। बहरागोड़ा के शाखा मैदान में विशाल विवाह मंडप का निर्माण होगा। 1 मार्च को मंडप निर्माण का भूमि पूजन होगा। विवाह समारोह में सम्मिलित होने हेतु 20 हजार अतिथिओं को निमंत्रण दिया जाएगा। विवाह के पश्चात प्रीति भोज का आयोजन होगा । आज विवाह समारोह के सफल आयोजन हेतु तैयारी की विस्तृत रुपरेखा बनायी गई। बैठक को रंजीत बाला, सुमन कल्याण मंडल, बाप्टु साव, गौरीशंकर महतो, तपन पंडा, गौर चन्द्र पात्र,पार्थ सारथी पटनायक, देवाशीष दास, देवप्रसाद दे एवं प्रो कुमारेश दे ने संबोधित किया। बैठक का संचालन बहरागोड़ा मंडल अध्यक्ष राजकुमार कर ने किया। इस अवसर पर बैठक में विशेष रूप से भक्तिश्री पांडा, उत्पल पैड़ा, रतन दास, कमलकांत सिंह, कौशिक माइति, पार्थ सारथी बेरा, दिवाकर शर्मा, ऋतिका महापात्र, गोलक बिहारी सिंह, बिट्टू घोष, अमरनाथ दास, मानिक दास, राजीव भूईं, शिबू संतरा,ओमप्रकाश पलाई,यादव पात्र, राजू महतो आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें