Hindi Newsझारखंड न्यूज़घाटशिलाMahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act Activist Demands Pending Wages for Workers in Potka

मनरेगा की बकाया मजदूरी दिलाने की मांग

पोटका के सूचना अधिकार कार्यकर्ता सिर्मा देवगम ने मनरेगा लोकपाल को पत्र लिखकर मजदूरों को पिछले एक साल से बकाया मजदूरी का भुगतान कराने की मांग की है। नाचोसाई में काम करने वाले मजदूरों को लगभग 45 हजार...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाWed, 30 Oct 2024 01:43 AM
share Share

पोटका। सूचना अधिकार कार्यकर्ता सिर्मा देवगम ने मनरेगा लोकपाल पूर्वी सिंहभूम को पत्र भेजकर मजदूरों को बकाया मजदूरी राशि भुगतान कराने की मांग की है। मनरेगा लोकपाल को लिखे गए  पत्र में देवगम ने कहा है कि पोटका प्रखंड के नाचोसाई में मीनी सरदार का जमीन मेड़बंदी और छड़े सरदार के जमीन पर आम बागवानी में मनरेगा के तहत काम कराया गया है। नाचोसाई निवासी मेट जवाहरलाल सरदार ने बताया कि उपरोक्त दोनों योजनाओं में कार्य  कर चुके  मजदूरों को पिछले एक साल से लगभग 45 हजार  मजदूरी राशि नहीं मिला है। मेट ने यह भी कहा कि रोजगार सेवक को फोन करने पर कॉल रिसीव नहीं करते हैं। मजदूरों में शांति सरदार, सुबला सरदार, सारी सरदार, सुभाषिनी सरदार, शुरूकुनी सरदार, बसंती माझी, दुलाली कर्मकार, चंपा सरदार, उर्मिला सरदार सहित अन्य को मजदूरी राशि नहीं मिली है।  पत्र की प्रतिलिपि मनरेगा आयुक्त झारखंड को भी प्रेषित किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें