Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsMaa Sharada Jayanti Celebrations Winners Announced for Various Competitions

माताजी आश्रम में शारदा जयंती के प्रतिभागी हुए पुरस्कृत 

पोटका के माताजी आश्रम हाता में मां शारदा जयंती के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। विजेताओं की घोषणा की गई, जिनमें अल्पना, मेंहदी और शंखध्वनि प्रतियोगिताएँ शामिल हैं। विजेताओं को 12 जनवरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाMon, 23 Dec 2024 04:34 PM
share Share
Follow Us on

पोटका। प्रखंड के माताजी आश्रम हाता में मां शारदा जयंती के अवसर पर आयोजित विविध प्रतियोगिता जैसे अल्पना, मेंहदी और शंखध्वनि के प्रतियोगिताओ का परिणाम घोषित कमेटी द्वारा घोषित किया गया। विजेताओं को विवेकानंद जयंती 12 जनवरी 2025 को पुरस्कृत किया जाएगा। ग्रुप क के अल्पना प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सिया मिश्रा और मनीषा मंडल,द्वितीय जुली साहू और रूबी मंडल,तृतीय तनुश्री साहू और नुपुर गोप,ग्रुप ख के मेंहदी प्रतियोगिता प्रथम स्थान मनीषा मंडल,द्वितीय मेधा चटर्जी और सीतु मंडल,तृतीय तनुश्री साहू और सिया मिश्रा,मेंहदी प्रतियोगिता प्रथम तानिया गुप्ता,द्वितीय---सोनाली चटर्जी और प्रिया मंडल,तृतीय पार्वती ज्योतिषी और प्रीति मंडल,शंखध्वनि प्रतियोगिता में प्रथम बुलु रानी मंडल,द्वितीय मौमिता मंडल,तृतीय बुलबुल मंडल,चतुर्थ स्थान संध्या मंडल प्राप्त की। सभी विजेताओं के नाम की घोषणा निर्णायक मण्डली में शामिल शंकर चंद्र गोप,विश्वामित्र खंडायेत,रेवा गोस्वामी, मधुसूदन भट्टाचार्य और महेश बियानी ने किया। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें