Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsLocal Workers Denied Jobs in Musabani as Outsiders are Hired by Companies

स्थानीय की अनदेखी, बाहरियों को दे रहे रोजगार : मुखिया

मुसाबनी प्रखंड की मुर्गाघुटू पंचायत में स्थानीय लोगों को रोजगार देने के लिए उद्योगपतियों को जमीन दी गई थी। लेकिन अब बाहरी लोगों को प्राथमिकता दी जा रही है। मुखिया मोचीराम हांसदा और अन्य ने मैक्क एबीपी...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाThu, 9 Jan 2025 06:10 PM
share Share
Follow Us on

मुसाबनी प्रखंड की मुर्गाघुटू पंचायत स्थित जियाडा की ओर से स्थानीय लोगों को रोजगार मुहैया कराने को उद्योगपतियों को जमीन दी गई थी। लेकिन इन दिनों स्थानीय लोगों को दरकिनार कर बाहरियों को रोजगार दिए जा रहे हैं। इसको लेकर स्थानीय मुखिया मोचीराम हांसदा, उप मुखिया नगीना सिंह, ग्राम प्रधान जगदीश गोप समेत अन्य लोगों ने मैक्क एबीपी कंप्रेशर कंपनी के प्रति नाराजगी जताई है। इस बाबत मुखिया ने कहा कि इस जगह पर जितनी भी कंपनियां खुलेंगी, उसमें स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसको लेकर पूर्व में ही समझौता हो चुका है। इसके बावजूद कुछ कंपनियों द्वारा चोरी चुपके बाहर से मजदूर लाकर काम कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों को कम मजदूरी देकर काम कराया जा रहा है। यदि इसपर कंप्रेशर कंपनी प्रबंधन ध्यान नहीं देती है तो ग्रामीणों संग आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। इसकी जिम्मेदारी पूरी तरह से कंप्रेशर कंपनी प्रबंधन की होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें