Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsLocal Gram Sabha Approves Private Tribal School in Potka for Two Sessions

बिरसा ट्राइबल स्कूल ढेंगाम को दो सत्र के लिए ग्रामसभा ने दी मंजूरी 

पोटका के ढेंगाम में बिरसा ट्राइबल स्कूल को दो सत्र के लिए सरकारी भवन में संचालित करने की मंजूरी मिली है। पूर्व पंसस पिंटू सिंह सरदार ने बीडीओ को ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर अनुमति नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाFri, 27 Dec 2024 01:39 AM
share Share
Follow Us on

पोटका, संवाददाता। प्रखंड के ढेंगाम स्थित बिरसा ट्राइबल स्कूल नाम से निजी विद्यालय सरकारी भवन में संचालित करने के लिए स्थानीय ग्रामसभा द्वारा दो सत्र के लिए मंजूरी दी गई है। ग्रामसभा और ग्रामीणों ने इस संबंध में उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम व बीडीओ पोटका को इसकी सूचना लिखित रूप में दी है। ग्रामीणों का नेतृत्व करते हुए पूर्व पंसस पिंटू सिंह सरदार ने प्रखंड विकास पदाधिकारी के नाम शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय में ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि प्रखंड के नारदा पंचायत अंतर्गत ढेंगाम सहित आसपास क्षेत्र आदिवासी बाहुल क्षेत्र हैं। 5 वर्ष पूर्व यह क्षेत्र नक्सली प्रभावित था। इस कारण अधिकांश संपन्न लोग शहर पलायन कर गए। ऐसे समय सरकारी विद्यालयों में शिक्षक भी नहीं आते थे। फर्स्ट फाउंडेशन संस्था द्वारा ग्रामीणों से संपर्क कर वर्ष 2017 में ग्रामसभा की मंजूरी से बिरसा ट्राइबल स्कूल शुरू किया गया। ग्रामीणों के सहयोग और श्रमदान से पुराने गिर चुके सरकारी भवन का मरम्मत कर क्षेत्र के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा दी जा रही है, लेकिन बीडीओ स्तर से पत्रांक 1979/2024 द्वारा सरकारी भवन का उल्लेख करते हुए एक सप्ताह में खाली करने का निर्देश दिया गया है। ग्रामीणों ने बीडीओ से मांग की है कि क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए यहां दो सत्र तक पढ़ाई के लिए अनुमति दी जाए, अन्यथा इस विद्यालय में पढ़ रहे छात्रों का दो सत्र बर्बाद हो सकता है। ज्ञापन में बासु सरदार, पोथे सरदार, कोचनो सरदार नारायण सरदार, नरेंद्र सरदार, रायसिंह सरदार, तुलसी सरदार सहित अनेक ग्रामीणों का हस्ताक्षर दर्ज हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें