रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक कर रही कुरमी समिति
कुरमी संस्कृति विकास समिति की ओर से आगामी 20 सितंबर को होने वाले मेगा रक्तदान शिविर के प्रचार प्रसार एवं लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करने के लिए समिति के सदस्यों की टीम ने गुरुवार को गुड़ाबांदा...
कुरमी संस्कृति विकास समिति की ओर से आगामी 20 सितंबर को होने वाले मेगा रक्तदान शिविर के प्रचार प्रसार एवं लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करने के लिए समिति के सदस्यों की टीम ने गुरुवार को गुड़ाबांदा प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा किया तथा लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक किया। समिति के अध्यक्ष सह उप प्रमुख स्वपन महतो के नेतृत्व में सदस्यों का दल ज्वालकाटा पहुंचा जहां मिलनबिथी चौक में नगेंद्र नाथ महतो की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई। उन्होंने रक्तदान से समाज को होने वाले लाभ एवं रक्तदाता के स्वास्थ्य पर अच्छे प्रभाव के बारे में जानकारी दी। कई लोगों ने स्वेच्छा से शिविर में रक्तदान करने के साथ ही इसका प्रचार-प्रसार करने पर सहमति जताई। बैठक में स्वपन बीर, तुषार महतो एवं सुखमय महतो ने रक्तदान को महान कार्य बताते हुए समिति को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। मौके पर अशोक महतो, अर्जुन ठाकुर ध्रुव कुमार महतो, बलराम महतो, कपिल देव महतो, तपन महतो, तारकेश्वर महतो, उत्पल महतो, संजीव महतो, चांदराई सोरेन, गोराचांद महतो आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।