आज से हर लैंपस में शुरु होगी किसानों से धान की खरिददारी
खरीफ विपणन मौसम 2024-25 में 15 दिसंबर, 2024 से धान अधिप्राप्ति का कार्य प्रारंभ होगा। इस वर्ष धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 रुपये प्रति क्विंटल और बोनस 100 रुपये प्रति क्विंटल होगा। जिला...
खरीफ विपणन मौसम 2024-25 में 15 दिसम्बर, 2024 से धान अधिप्राप्ति का कार्य प्रारंभ होगा। धान अधिप्राप्ति की सभी प्रारंभिक तैयारियां यथा- अधिप्राप्ति केन्द्रों के रूप में लैंपस का चयन किया गया है। वहीं राईस मिलरों को टैग करते हुए अधिप्राप्ति केंद्र पर आवश्यक उपकरणों का अधिष्ठापन, अधिप्राप्ति केंद्र पर मानव बलों की प्रतिनियुक्ति आदि किया जा चुका है। बता दें कि इस वर्ष किसानों से क्रय किये जाने वाले धान के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 रुपया प्रति क्विंटल की दर एवं बोनस 100 रुपया प्रति क्विटल की दर से भुगतान किया जाना है। इस संबंध में घाटशिला लैंपस के सचिव तपन मार्डी नहीं बताया कि जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल द्वारा सभी किसान भाईयों से अपील की गई है कि बिचौलियों के माध्यम से खुले बाजार में न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम मूल्य पर औने-पौने दाम पर धान की बिक्री नहीं करें। आपने प्रखंड के नजदीकी लैंपस में ही धान की बिक्री करें। धान अधिप्राप्ति के लिए निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य एवं राज्य सरकार द्वारा बोनस घोषित किया गया है। इसका लाभ उठायें और उचित दाम में ही अपने उत्पादन की बिक्री करें। कृषक मित्रों को किसानों के बीच व्यापक स्तर पर इस संबंध में जागरूक करने का निर्देश दिया है। बता की घाटशिला लैंपस में पिछले वर्ष 550 निबंधित किसानों में से 349 किसानो ने 23 हजार धान की बिक्री किया था। इस बार पुरे जिले में 6 लाख किंवटल धान की खरीददारी का लक्ष्य रखा है, जबकी घाटशिला लैंपस को 22 हजार क्विंटल धान खरिददारी का लक्ष्य दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।