Hindi Newsझारखंड न्यूज़घाटशिलाKartik Snan Celebration in Chakulia Devotees Gather for Rituals and Procession

सैकड़ों श्रद्धालुओं ने नगर भ्रमण किया

चाकुलिया के पुराना बाजार में कार्तिक संक्रांति के अवसर पर कार्तिक स्नान का आयोजन किया गया। भक्तों ने गंधरूपी नदी में स्नान किया और राधा कृष्ण की मूर्ति के साथ नगर भ्रमण किया। इस दौरान भक्तों ने कीर्तन...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाSun, 17 Nov 2024 01:28 AM
share Share

चाकुलिया के पुराना बाजार में शनिवार को कार्तिक संक्रांति के अवसर पर कार्तिक स्नान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नामोपाड़ा, मिस्त्रीपाड़ा, कांकड़ीशोल समेत अन्य क्षेत्र के भक्तों ने गंधरूपी नदी में कार्तिक स्नान किया। इसके बाद राधा कृष्ण की मूर्ति के साथ सैकड़ों भक्तों ने नगर भ्रमण किया। नगर भ्रमण के दौरान राधा कृष्ण की वेशभूषा धारण किए कुछ भक्तों के साथ भक्तों ने कीर्तन भी किया। इसके साथ ही कीर्तन धुन पर भक्त नाचते नामोपाड़ा के रास मंदिर पहुंचे। मौके पर शंभू नाथ मल्लिक, नीलकंठ दास,चंद्र देव महतो, नयन दास, समीर दास समेत कई लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें