चाकुलिया: करेला की खेती में जुट गए हैं सरडीहा पंचायत के किसान
चाकुलिया प्रखंड के सरडीहा पंचायत में किसान बड़े पैमाने पर करेला की खेती कर रहे हैं। यहां का करेला झारखंड के साथ-साथ पश्चिम बंगाल, ओडिशा और बिहार के बड़े शहरों में भेजा जाता है। बीज बोने का काम शुरू हो...
चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड में पश्चिम बंगाल की सीमा से सटा सरडीहा पंचायत करेला की खेती के लिए मशहूर है। पंचायत के गांवों में किसान बड़े पैमाने पर करेला की खेती करते हैं। यहां उत्पादित करेला झारखंड के अलावे पश्चिम बंगाल, ओडिशा और बिहार के बड़े शहरों में भेजा जाता है। इन दिनों क्षेत्र के किसान अपने खेतों में करेला के बीज बोने में व्यस्त हैं। पाकुड़िया निवासी पंचायत समिति के सदस्य सह किसान तापस कुमार महतो ने बताया कि खेतों में करेला के बीज बोने का काम शुरू हो गया है। विभिन्न गांवों में किसान करेला का बीज बोने में जुटे हैं। उन्होंने बताया कि पंचायत के मौराबांधी, पाकुड़िया, सांपधरा, रूपुषकुंडी समेत अन्य कई गांवों में किसान बड़े पैमाने पर करेला की खेती करते हैं। उन्होंने बताया कि इस मौसम में बीज बोने पर फरवरी महीना में फल निकलना शुरू हो जाता है। लगभग तीन माह तक करेले की फसल प्राप्त की जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।