Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsKali Puja Committee s Tiki patron and Rohit became the President

जादूगोड़ा में काली पूजा कमेटी के टिकी संरक्षक और रोहित बने अध्यक्ष

जादूगोड़ा कोलोनी स्थित ए टाइप पूजा पंडाल के समीप रविवार को ए टाइप सार्वजनिक काली पूजा कमेटी द्वारा इस वर्ष भी काली पूजा धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया...

हिन्दुस्तान टीम घाटशिलाMon, 1 Oct 2018 04:55 PM
share Share
Follow Us on
जादूगोड़ा में काली पूजा कमेटी के टिकी संरक्षक और रोहित बने अध्यक्ष

जादूगोड़ा कोलोनी स्थित ए टाइप पूजा पंडाल के समीप रविवार को ए टाइप सार्वजनिक काली पूजा कमेटी द्वारा इस वर्ष भी काली पूजा धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक यूसिल कर्मी संग्राम सिंह की अध्यक्षता में हुई। इसमें पुरानी कमेटी को भंग कर के नई कमेटी बनाई गई। इस वर्ष कमेटी के संरक्षक टिकी मुखी, अध्यक्ष रोहित सिंह, राकेश शर्मा, समीर दास, उपाध्यक्ष हाबलु भगत, अजय मुखी, विजय मुखी, अनिल साहु, शिवम , सचिव संग्राम सिंह, गौतम भगत, सुखदेव मुखी, अशोक सिंह, सहसचिव, विप्लव माझी, अमित सिंह, दारा डे, कोशाध्यक्ष प्रकाश भगत, लोलिन मुखी को सर्वसम्मति से मनोनीत लिया गया। सदस्य रवि नरेश, अरविंद प्रसाद, श्याम कुंकल, शंकर हो, महेंद्र करुआ, वीरेंद्र सिंह, गब्बर गोपाल पात्रो आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें