Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsJSPLS Negligence Leaves 844 Sabars Without Rice in Chakulia Block

बोरा के अभाव में चावल का वितरण बंद, जनवरी से सबर परिवार को नहीं मिला राशन

जेएसएलपीएस की लापरवाही के कारण चाकुलिया प्रखंड के 844 सबर परिवार जनवरी माह से चावल से वंचित हैं। मकर संक्रांति के पूर्व चावल नहीं मिलने से सबर परिवार परेशान हैं। आपूर्ति विभाग ने कहा कि पैकिंग के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाFri, 10 Jan 2025 06:04 PM
share Share
Follow Us on

जेएसएलपीएस की लापरवाही से चाकुलिया प्रखंड के विभिन्न गांवों में विलुप्त होती आदिम जनजाति के 844 सबर परिवार डाकिया योजना के तहत जनवरी माह से चावल से वंचित हैं। मकर संक्रांति के पूर्व चावल नहीं मिलने से सबर परिवार परेशान हैं। बोरा के अभाव में इस योजना के तहत अंत्योदय कार्डधारक सबर परिवारों के घर चावल नहीं पहुंचाया गया है। जानकारी के मुताबिक, इस योजना के लिए धालभूमगढ़ में स्टेट फूड कॉरपोरेशन के गोदाम में जेएसएलपीएस द्वारा बोरा की आपूर्ति की जाती है। यहां पर सबर परिवार के लिए प्रति अंत्योदय कार्ड 35 किलो चावल की पैकिंग कर चाकुलिया में आपूर्ति विभाग को दिया जाता है। इसके बाद आपूर्ति विभाग चावल के बोरों को वाहन से डोर- टू- डोर सबरों तक पहुंचाता है। चाकुलिया प्रखंड में 994 सबर परिवार हैं। इनमें से 150 परिवार के घर जनवरी माह का चावल पहुंचा दिया गया है। परंतु 844 परिवारों को चावल नहीं पहुंचाया गया है। चाकुलिया ब्लॉक ऑफिस के पास रहने वाले सबर परिवार चावल से वंचित हैं। इस संबंध में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि जेएसएलपीएस के चावल का पैकिंग बोरे उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। इसलिए सबर परिवारों के लिए चावल नहीं आया है। 150 बोरा चावल की आपूर्ति की गई थी। इसका वितरण कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए जेएसएलपीएस से पत्राचार किया गया है। जिला आपूर्ति पदाधिकारी को भी इसकी सूचना दी गई है। बोरा उपलब्ध होते ही सबर परिवारों को चावल उपलब्ध करवा दिया जाएगा। इधर, गुड़ाबांदा प्रखंड में भी सबर जनजाति के कार्डधारियों को चावल की आपूर्ति नहीं की गई है। इसको लेकर सबर जनजाति के लोगों में आक्रोश है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें