Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsJMM Leader Samir Kumar Mohanty Welcomed as Central Secretary in Chakulia

चाकुलिया: झामुमो के केंद्रीय सचिव बनाए जाने पर विधायक समीर कुमार मोहंती का स्वागत

चाकुलिया में विधायक समीर कुमार मोहंती का झामुमो का केंद्रीय सचिव बनाए जाने पर जोरदार स्वागत किया गया। नगर कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद गुलाब के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विधायक का अभिनंदन किया। सभी ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाTue, 6 May 2025 12:25 PM
share Share
Follow Us on
चाकुलिया: झामुमो के केंद्रीय सचिव बनाए जाने पर विधायक समीर कुमार मोहंती का स्वागत

चाकुलिया: बहरागोड़ा के विधायक समीर कुमार मोहंती को झामुमो का केंद्रीय सचिव बनाए जाने पर मंगलवार को चाकुलिया में विधायक कार्यालय सह पार्टी कार्यालय में जोरदार स्वागत किया गया। चाकुलिया नगर कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद गुलाब के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नगर कमेटी के सभी पदाधिकारी मौजूद थे। सभी ने फूल-माला पहना कर और मिठाई खिलाकर विधायक का अभिनंदन किया। कार्यक्रम में नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके नए पदभार के लिए शुभकामनाएं दीं। संगठन को मजबूती देने की उम्मीद जताई। विधायक समीर कुमार मोहंती ने कार्यकर्ताओं और नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे संगठन की मजबूती और जनहित के कार्यों के लिए पूरी निष्ठा से काम करेंगे।

इस अवसर पर अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें