Hindi Newsझारखंड न्यूज़घाटशिलाJharkhand Tiger Champai Soren Receives Grand Welcome in Dhalbhumgarh Amid Demographic Concerns

आदिवासी के अस्तित्व को बचाने को लिए एक और लड़ाई लड़नी होगी: चंपाई

झारखंड टाइगर चंपई सोरेन का कोलकाता से आसाम जाते समय धालभूमगढ़ में भव्य स्वागत किया गया। सोरेन ने कहा कि आदिवासियों की सुरक्षा के लिए लड़ाई फिर से लड़नी होगी। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की चिंता...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाFri, 6 Sep 2024 01:48 AM
share Share

झारखंड टाइगर और भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्मित नेता चंपई सोरेन के कोलकाता से आसाम जाने के क्रम में गुरुवार को धालभूमगढ़ में भव्य स्वागत किया गया। उनके स्वागत के लिए धालभूमगढ़ में गुड़ाबांदा ,जादूगोड़ा ,घाटशिला, दामपाड़ा आदि सुदूरवर्ती इलाकों से आए हुए सैंकड़ो महिला पुरुष द्वारा पुष्प गुच्छ देकर भव्य स्वागत किया गया। स्वागत के क्रम में पत्रकारों के प्रश्नों का जवाब देते हुए झारखंड टाइगर चंपई सोरेन ने कहा 1805 में सिद्धूो कानो ने अंग्रेजों से आदिवासियों की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ी थी। अब पुन: एक बार आदिवासियों की रक्षा के लिए लड़ाई लड़नी है, जबकि राज्य में सीएनटी एक्ट भी लागू है , फिर भी यहां की डेमोग्राफी बदल रही है । भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो देश के आम नागरिकों का ख्याल रखती है। इस पार्टी को ही चिंता है की झारखंड के सीमांचल जिलों में स्थानीय नागरिकों की संख्या विशेष कर महिलाओं की संख्या घटी है । डेमोग्राफी में बदलाव हुआ है । हमने कोल्हान की लड़ाई खूब लड़ी है अब आदिवासी अस्मिता की लड़ाई लडूंगा। आज के इस जन सैलाब को देखकर कहा जा सकता है कि जनता बदलाव का मूड बना चुकी है । मौके पर धालभूमगढ़ के जिला परिषद हेमंत कुमार मुंडा, गुड़ाबांदा के जिला परिषद शिवचरण मांडी, भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष अनूप कुमार दास, जिला अध्यक्ष विश्वनाथ बेहरा , प्रदीप राय पूर्व पंचायत समिति सदस्य रत्ना मिश्रा, नौशाद अहमद ,पवित्र मन्ना, धालभूमगढ़ प्रखंड प्रभारी रोहित सिंह समेत सैकड़ो समर्थक मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें