Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsJharkhand SSC Exam Chaos Candidates Protest Bag Restrictions at Ghatsila College

अभ्यर्थियों ने बैग रखने पर परीक्षा केंद्र पर मचाया बवाल

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा में घाटशिला कॉलेज में परीक्षार्थियों ने बैग ले जाने पर हंगामा किया। केंद्राधीक्षक ने उन्हें समझाया कि केवल एडमिट कार्ड और कलम ले जाने की अनुमति है। छात्रों ने बैग...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाSat, 21 Sep 2024 07:27 PM
share Share
Follow Us on

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की परीक्षा देने शनिवार को घाटशिला कॉलेज परीक्षा केंद्र पहुंचे परीक्षार्थियों ने बैग अंदर नहीं ले जाने की अनुमति पर जमकर हंगामा किया। केंद्राधीक्षक प्रो. एसपी सिंह ने परीक्षार्थी को काफी समझाया पर परीक्षार्थी मानने को तैयार नहीं थे। यहां तक कहने लगे कि कोइ अंदर नहीं जाएगा। प्रो. सिंह ने कहा कि परीक्षार्थी केंद्र के अंदर सिर्फ एडमिट कार्ड और कलम लेकर ही प्रवेश कर सकते हैं। केंद्र में प्रवेश करने का समय हो गया है। इस पर छात्रों ने काफी देर हंगामा किया। पुलिस पदाधिकारी एवं कॉलेज के शिक्षक छात्रों को काफी देर तक समझाते रहे। अंत में परीक्षार्थियों ने आसपास की दुकानों में अपना बैग रखकर आनन-फानन में परीक्षा केंद्र में दाखिल हुए। परीक्षार्थियों का कहना था कि कॉलेज परिसर के अंदर कहीं भी बैग तथा मोबाइल रखने की व्यवस्था होनी चाहिए थी। अब बाहर सड़क किनारे सामान तथा मोबाइल किसके भरोसे छोड़ कर जाएं। छात्रों को होटल में सामान रखने के कारण उन्हें होटल में दो दिन का पैसा भुगतान करना पड़ा। परीक्षा निर्धारित समय से तीनों परीक्षा केंद्र में शनिवार को शुरू हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें