Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsJharkhand Mukti Morcha Holds First Panchayat Meeting in Dhalbhumgarh

झामुमो के पंचायत सम्मेलन में कई मुद्दो पर किया गया विचार

धालभूमगढ़ में झारखंड मुक्ति मोर्चा की पहली पंचायत सम्मेलन आयोजित हुई। बैठक में पिछले तीन वित्तीय वर्षों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया और सदस्यों ने विचार साझा किए। पंचायत समिति का पुनर्गठन किया गया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाSat, 1 March 2025 05:46 PM
share Share
Follow Us on
झामुमो के पंचायत सम्मेलन में कई मुद्दो पर किया गया विचार

धालभूमगढ़। धालभूमगढ़ प्रखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपनी पहली पंचायत सम्मेलन पर्यवेक्षक विक्रम सोरेन और अर्जुन चंद्र हाँसदा की उपस्थिति में तथा सालखू किस्कु की अध्यक्षता में सर्बिला गांव के धुमकूडीया भवन में संपन्न हुई। शनिवार की बैठक में पिछले तीन वित्तीय वर्ष का लेखा-जोखा समिति मंडल ने प्रस्तुत किया एवं सदस्यों ने बारी-बारी से अपने-अपने विचार रखें। बैठक में पार्टी को मजबूत करने के लिए तथा जन-जन तक पहुंचाने के लिए विचार विमर्श किया गया । पंचायत के सभी लोगों को एक छत के नीचे लाने की सभी से प्रयास करने की अपील की गई । पार्टी को पार्टी संविधान के अनुसार पंचायत समिति का पुनर्गठन के लिए प्रस्ताव लाया गया। उपस्थित सभी सदस्यों ने ध्वनि मत से इस प्रस्ताव पर सहमति प्रदान की और पंचायत समिति के लिए नए पदाधिकारी का चयन किया गया। जिसमें सालखु मुर्मू को अध्यक्ष, कानुराम हांसदा तथा अमन सोरेन को उपाध्यक्ष ,शरत चंद्र मुर्मू को सचिव तथा गुरदास सोरेन एवं विराम किस्कु को उपसचिव बनाया गया । संगठन सचिव जीवन हेंब्रम ,तथा कार्यालय सचिव रातू सोरेंन को मनोनीत किया गया । इसके साथ ही संगठन को सुचारू रूप से चलने के लिए 15 सदस्यों की कार्यकारिणी समिति का भी गठन किया गया । बैठक में रातु सोरेन, मनोज मंडल ,गुरदास सोरेन, विनोद चौबे ,सरत चंद्र मुर्मू ,दशरथ मुर्मू ,गौरांग हाँसदा, जीवा हेंब्रम एवं काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।