पोटका के सरमंदा गांव में लगा पशु चिकित्सा शिविर
झारखंड सरकार के कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग ने शुक्रवार को सरमंदा गांव में विशेष पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। इसमें पशु औषधि का वितरण, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना का प्रचार, बधियाकरण और...
कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग झारखंड सरकार के पशुपालन निदेशालय द्वारा आयोजित विशेष पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन शुक्रवार को प्रखंड के सरमंदा गांव में किया गया। इस अवसर पर पशुपालकों के बीच निशुल्क पशु औषधि का वितरण, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना का प्रचार प्रसार, पशुओं का बधियाकरण, टीकाकरण कार्य के साथ सरकार की योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दिया गया। मौके पर प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार द्वारा बताया गया कि झारखंड सरकार के पशुपालन निदेशालय द्वारा पूरे राज्य के सभी पंचायत पर पंचायत स्तरीय विशेष पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर का निरीक्षण पशुपालन निदेशालय से प्रतिनियुक्ति पदाधिकारी डॉक्टर सैमसन टोप्पो के द्वारा किया गया। शिविर में डॉ बीरा, राजकुमार साव, रामकृष्ण मंडल, राजेश्वर माझी, देवदास मंडल सहित अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।