Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsJharkhand Government Initiates Construction of Modern Bus Stand and Market Complex in Potka

हाता चौक पोटका का व्यावसायिक हृदय स्थल बनेगा : विधायक

झारखंड सरकार के पंचायती राज विभाग द्वारा पोटका प्रखंड के हाता बिरसा चौक में 4.50 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक बस स्टैंड और मार्केट कॉम्प्लेक्स का निर्माण शुरू किया गया। विधायक संजीव सरदार ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाMon, 12 May 2025 05:09 AM
share Share
Follow Us on
हाता चौक पोटका का व्यावसायिक हृदय स्थल बनेगा : विधायक

पोटका, संवाददाता। पंचायती राज विभाग, झारखंड सरकार की ओर से पोटका प्रखंड के हाता बिरसा चौक में 4.50 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक बस स्टैंड सह मार्केट कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया जाएगा। रविवार को विधायक संजीव सरदार ने विधिवत पूजा-अर्चना और भूमिपूजन कर इस महत्वाकांक्षी परियोजना की आधारशिला रखी। इसके उपरांत तीन अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं का भी शिलान्यास किया। इनमें हेंसड़ा पंचायत के जुड़ी पहाड़ी गांव में सरकारी तालाब के जीर्णोद्धार कार्य, पिछली से बाडेडीह तक सड़क सुदृढ़ीकरण तथा जमशेदपुर प्रखंड के हाता-कुदादा मुख्य पथ से निश्चितपुर तक सड़क निर्माण कार्य शामिल हैं। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, जिला पंचायत राज पदाधिकारी रजनीकांत मिश्रा, उपप्रमुख उर्मिला सामाद, मुखिया सुकलाल सरदार सहित कई जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग उपस्थित थे।

इस अवसर पर विधायक संजीव सरदार ने कहा कि हाता चौक पूरे पोटका विधानसभा क्षेत्र का व्यावसायिक हृदय स्थल है। यहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग झारखंड, ओड़िशा और बंगाल से आवागमन करते हैं। यहां एक सुव्यवस्थित बस स्टैंड और मार्केट कॉम्प्लेक्स की लंबे समय से मांग हो रही थी। मुझे खुशी है कि अपने पहले कार्यकाल में ही मैंने इस परियोजना को राज्य सरकार से स्वीकृत करा लिया था। उन्होंने बताया कि इस निर्माण कार्य के अंतर्गत बस स्टैंड, मार्केट कॉम्प्लेक्स, सार्वजनिक शौचालय और यात्रियों के लिए अन्य सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी। कार्यक्रम में पूर्व पार्षद चंद्रावती महतो, हीरामणि मुर्मू, ग्राम प्रधान अजित सरदार, उपमुखिया ओमप्रकाश गुप्ता, वार्ड सदस्य रूपाली गोप, सुकमती सरदार, झामुमो नेता सुनील महतो, बबलू चौधरी, सुधीर सोरेन, विधासागर दास, भुवनेश्वर सरदार, अनुपम मंडल, जगत मार्डी, हितेश भगत समेत अनेक लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें