Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsJharkhand Education Project Council Launches School Reopening Program Back to School 2025

विद्यालय में नामांकित बच्चों की उपस्थिति अनिवार्य : बीडीओ

(बैक टू स्कूल) कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए किया गया बैठक का आयोजन मुसाबनी । संवाददाता झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा पूरे राज्य में समग्र शि

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाFri, 9 May 2025 05:22 AM
share Share
Follow Us on
विद्यालय में नामांकित बच्चों की उपस्थिति अनिवार्य : बीडीओ

मुसाबनी। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा पूरे राज्य में समग्र शिक्षा अभियान के तहत 21 अप्रैल 2025 से 10 मई 2025 तक चलाए जा रहे स्कूल रुआर 2025 (बैक टू स्कूल) कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर गुरुवार को प्रखंड संसाधन केंद्र सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी अदिति गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में मुख्य रूप से स्थानीय जनप्रतिनिधि, सभी विभागों के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, बीआरपी, सीआरपी, गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं शिक्षक शामिल हुए। बैठक में अभियान के संपूर्ण कार्यक्रम की जानकारी दी गई, जिसमें बताया गया कि इस कार्यक्रम का केंद्र बिंदु विद्यालय होगा।

इस अभियान के तहत आंगनबाड़ी से 5 प्लस सभी बच्चों का प्राथमिक विद्यालय में नामांकन सुनिश्चित करना, 5 से 18 आयु वर्ग के नामांकित सभी बच्चों का उपस्थिति सुनिश्चित करना, विद्यालय से बाहर रह गए बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन एवं उपस्थिति सुनिश्चित करना, पिछले वर्षों में कक्षा 1 से 11 तक के नामांकित सभी बच्चों का अगली कक्षाओं में शत प्रतिशत नामांकन एवं उपस्थिति की दर्ज करना, सभी बच्चों की उपस्थिति की विद्या वाहिनी में दर्ज करना एवं नियमित जानकारी देना, विद्यालय में 9 नामांकित बच्चों का शत-प्रतिशत प्रतिदिन उपस्थिति सुनिश्चित करना है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए विद्यालय पुनर्गठन, शिक्षक अभिभावक दिवस, मुखिया सम्मेलन, व्यावसायिक शिक्षा, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की शिक्षा, खेलो झारखंड आदि को जोड़ा गया है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तजेंद्र कौर, विधायक सह शिक्षा मंत्री के प्रतिनिधि महेश्वर मार्डी, सांसद प्रतिनिधि जयंत घोष, प्रखंड प्रमुख रामदेव हेम्ब्रम, पंचायत समिति सदस्य गोरा पूर्ति, वंदना पाल, हरि शरण महाकुड़, मुखिया इसाक बाखला, बासो हसदा, शुक्रमणि हेम्ब्रम, हलियानी मुंडू, भीमसेन मुर्मू सहित काफी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें