17-झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री ने मॉडल स्कूल का किया निरीक्षण
सोमवार को झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने बहरागोड़ा प्रखंड के मॉडल विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए शिक्षकों की कमी को जल्द पूरा करने और 26,000 शिक्षकों की...
सोमवार को बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत संचालित मॉडल विद्यालय का निरीक्षण झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने किया। इस अवसर पर मंत्री ने प्रखंड मुख्यालय हिंदी मिडिल स्कूल में वर्तमान संचालित मॉडल स्कूल व पाठबेड़ा स्थित नवनिर्मित भवन का जायजा लिया। जिसमें प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के अनुपस्थिति में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी विशेश्वर कुईला उपस्थित थे। जिन्हें शिक्षा मंत्री के द्वारा पूछे गए सवालों का संतोषपूर्ण जवाब नहीं दे पाने के कारण संबंधित विभाग के उच्च अधिकारी से दूरभाष पर शिक्षा मंत्री ने उनके विरुद्ध तथा नवनिर्मित भवन का हस्तांतरण नहीं होने पर संवेदक के प्रति विभागीय कार्रवाई करने का आदेश दिया। साथ ही उन्होंने कहा की राज्य में बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए शिक्षकों की कमी को बहुत जल्द पूरा किया जाएगा। वहीं 26,000 शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया माननीय सर्वोच्च न्यायालय के जजमेंट आने के पश्चात पूरी कर दी जाएगी। इसके ऊपरंत राज्य में भाषा शिक्षकों का भी नियुक्ति तथा टेट परीक्षा का आयोजन बहुत ही जल्द लिया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि राज्य में 5 साल के अंदर 5 हजार सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस खोला जाएगा। इधर प्रखंड मुख्यालय पर चल रही मॉडल स्कूल का भी शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन निरीक्षण किया। तत्पश्चात बहरागोड़ा प्रखंड सह अंचल कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी केशव भारती ने शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन तथा पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी को शॉल ओढ़ाकर तथा गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। इस मौके पर झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा, झामुमो प्रखंड उपाध्यक्ष लंबोदर कुंअर, सुरेंद्रनाथ हंसदा , बापी साऊ आदि समेत कई लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।