फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले की जांच के लिए उपायुक्त ने की टीम गठित
चाकुलिया प्रखंड के माटियाबांधी पंचायत में फर्जी जन्म प्रमाण पत्रों की जांच शुरू की गई है। उपायुक्त अनन्य मित्तल द्वारा गठित टीम ने 149 प्रमाण पत्रों में से 106 को फर्जी पाया है। जांच में शामिल...

चाकुलिया, संवाददाता। उपायुक्त अनन्य मित्तल द्वारा गठित टीम ने बुधवार से चाकुलिया प्रखंड के माटियाबांधी पंचायत में निर्गत किए गए फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले की जांच शुरू कर दी है। इस टीम में घाटशिला के अनुमंडल पदाधिकारी सुनील चंद्र, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सुदीप्त राज, जिला सूचना पदाधिकारी तथा प्रज्ञा केंद्र के जिला सेवा प्रबंधन शामिल थे। टीम के साथ घाटशिला के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार कुजूर, कार्यपालक दंडाधिकारी अमन कुमार एवं चाकुलिया की बीडीओ आरती मुंडा भी मौजूद थी। यह जांच टीम माटियाबांधी पंचायत भवन में पहुंची। यहां पर पंचायत सचिव सुनील कुमार महतो एवं वीएलई सपन महतो से फर्जी जन्म प्रमाण पत्र निर्गत करने के मामले में पूछताछ की। जानकारी के मुताबिक जिला शिक्षा अधीक्षक ने 149 फर्जी जन्म प्रमाण पत्रों की जांच के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी को भेजा था। इनमें से 106 जन्म प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए थे। अधिकांश फर्जी प्रमाण पत्र जमशेदपुर के एक खास समुदाय के बच्चों के थे। यह टीम इसी मामले की जांच कर रही है। स्थानीय स्तर पर जांच के बाद इस बात की संभावना जताई जा रही है कि जमशेदपुर के उन अभिभावकों से भी पूछताछ होगी, जिन अभिभावकों ने विभिन्न निजी विद्यालयों में अपने बच्चों के नामांकन के लिए फर्जी जन्म प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया था। जानकारी के मुताबिक पदाधिकारी ने फर्जी जन्म प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने वाले कई अभिभावकों से दूरभाष पर संपर्क कर पूछताछ की गई है। इसमें यह बात सामने आ रही है कि उनके बच्चों का जन्म जमशेदपुर के अस्पतालों में हुआ है। इस मामले में साइबर अपराधियों के हाथ होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। इसकी संभावना है कि साइबर अपराधियों ने सिस्टम में शामिल किसी व्यक्ति की मदद से लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड बदल कर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र निर्गत किया है। क्योंकि पंचायत स्तर पर इन फर्जी जन्म प्रमाण पत्रों से संबंधित कोई कागजात नहीं हैं। पंचायत के मुखिया और ग्राम प्रधानों को भी इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। घाटशिला के अनुमंडल पदाधिकारी सुनील चंद ने कहा कि उपायुक्त के निर्देश पर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले की जांच की जा रही है। मामले की विभिन्न पहलुओं की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।